Advertisement

शशिकला कुनबे के ठिकानों पर छापे में मिली 1430 करोड़ की अघोषित आय: आयकर विभाग

तमिलनाडु में कभी राजनीति की धुरी रह चुकीं एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापे में 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगा है.

शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में फिलहाल जेल में हैं (फाइल) शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में फिलहाल जेल में हैं (फाइल)
साद बिन उमर
  • चेन्नई,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

तमिलनाडु में कभी राजनीति की धुरी रह चुकीं AIADMK नेता वीके शशिकला पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापे में 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगा है.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने टैक्स चोरी के शक में बीते गुरुवार को राज्य के विभिन्न शहरों में स्थित 187 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. ये सारे ठिकाने शशिकला, उनके भतीजे टीटीवी दीनाकरण और तमिल चैनल जया टीवी से जुड़े हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चेन्नई में एक वरिष्ठ टैक्स ऑफिसर के हवाले से बताया कि छापे में सात करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और पांच करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं.

बता दें कि तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी शशिकला आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की जेल में बंद हैं. वहीं छापे में बराबम इस अघोषित संपत्ति को लेकर पूछताछ के लिए टैक्स अधिकारियों ने शशिकला के भतीजे और जया टीवी के प्रमुख विवेक जयरमन को तलब किया है.

आयकर विभाग से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, जयरमन के 100 बैंक खाते फ्रीज़ किए गए हैं. ये सभी खाते फर्जी कंपनियों के नाम पर चल रहे थे.

गौरतलब है कि गुरुवार को आईटी अधिकारियों ने शशिकला से जुड़े 188 परिसरों एवं आवासों और फार्म हाउस की तलाशी ली थी. तलाशी अभियान तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, बेंग्लुरु और हैदराबाद के उन स्थानों पर चलाया गया जो शशिकला से जुड़े थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement