Advertisement

बांग्लादेश के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज बने तमीम

आक्रामक बल्लेबाज तमीम इकबाल भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में भले ही सिर्फ 19 रन बना आउट हो गए हों लेकिन इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए.

तमीम इकबाल (फाइल) तमीम इकबाल (फाइल)
aajtak.in
  • फतुल्लाह,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

आक्रामक बल्लेबाज तमीम इकबाल भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में भले ही सिर्फ 19 रन बना आउट हो गए हों लेकिन इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए.

तमीम आज सातवां रन बनाते ही पूर्व कप्तान हबीबुल बशर को पीछे छोड़कर बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज बने. वह भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप होकर पवेलियन लौटे.

Advertisement

अपना 40वां टेस्ट खेल रहे तमीम के नाम पर अब 39 . 46 की औसत से 3039 रन दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर में सात शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं.

इससे पहले बशर बांग्लादेश के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज थे जिन्होंने 50 मैचों में तीन शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 30 . 87 की औसत के साथ 3026 रन बनाए.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement