Advertisement

तानाजी: द अनसंग वॉरियर का नया टीजर रिलीज, 19 नवंबर को आएगा ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अब अपनी नई फिल्म तानाजी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का अब एक नया टीजर जारी किया गया है.

तानाजी का नया टीजर तानाजी का नया टीजर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अब अपनी नई फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का एक नया टीजर जारी किया गया है.

अजय देवगन की इस फिल्म का ये तीसरा लुक जारी किया गया है. 'रिश्तों का फर्ज या मिट्टी का कर्ज' नाम से जारी किए गए इस टीजर में दो लोगों के हाथ दिखाई दे रहे हैं. इस टीजर में दिखाया गया है कि दो लोग एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं और उस दौरान एक बैंगल को एक हाथ से दूसरे हाथ पर शिफ्ट किया जा रहा है.

Advertisement

काजोल भी हैं फिल्म में

इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान की केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. ओम राउत के निर्देशन में बनीं फिल्म तानाजी में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें सैफ और काजोल भी अहम भूमिका में होंगे.

पहले इस फिल्म को इसी साल नवंबर में रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement