Advertisement

टैंकर माफिया ने की आजतक के रिपोर्टर से बदसलूकी, दी धमकी

आजतक की टीम ने जब माफिया को अपने कैमरे में कैद किया तो पता चला कि छतरपुर के फर्म हाउस में इस तरह का कारोबार हो रहा है. गांव में खेती के नाम पर बोरवेल लगाकर टैंकर माफिया सरकार और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे दिल्ली में राज कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी/सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत लगातार बढ़ रही है. बढ़ते पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली में हर साल टैंकर माफिया सक्रिय होते जा रहे हैं. जिसकी पड़ताल के लिए 'आजतक' की टीम रविवार को साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी गांव पहुंची. जहां ये देखने को मिला कि कैसे फर्म हाउस की आड़ में टैंकर माफिया जमीन से पानी निकालकर उसका कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement

टैंकर माफियाओं द्वारा पानी को दिल्ली के कई इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है. पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए पानी के टैंकर की कीमत 1800 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक है. इसके साथ ही ये पानी माफिया दिल्ली के होटलों में भी पानी सप्लाई करते हैं. इस इलाके में ग्राउंड वाटर लगातार कम होता जा रहा है.

'आजतक' की टीम ने जब माफिया को अपने कैमरे में कैद किया तो पता चला कि छतरपुर के फर्म हाउस में इस तरह का कारोबार हो रहा है. गांव में खेती के नाम पर बोरवेल लगाकर टैंकर माफिया सरकार और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे दिल्ली में राज कर रहे हैं.

कैमरे में टैंकर माफिया के कारोबार को कैद किया गया तो उन्होंने पहले तो बदसलूकी की और फिर संवाददाता पर हमला किया. साथ ही यह धमकी भी दी कि हम इस इलाके के विधायक से लेकर सब कुछ हैं. टैंकर माफिया ने कहा कि निगम पार्षद से लेकर संसद तक हमारी बात है. कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता.

Advertisement

हालांकि 'आजतक' की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर इलाके के निगम पार्षद ने फ़ोन पर माफी मांगी. बता दें कि जिस फर्म हाउस से पानी भरा जा रहा था वो इलाके के निगम पार्षद का ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement