Advertisement

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' पति-पत्नी की प्रेम कहानी हैः कंगना रनोट

कंगना रनोट और आर. माधवन की 2011 की सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु के सीक्वेल का ट्रेलर आते ही सुर्खियों में छा गया है.

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

कंगना रनोट और आर. माधवन की 2011 की सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के सीक्वेल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ' का ट्रेलर आते ही सुर्खियों में छा गया है. फिल्म में कंगना जहां तनु के अपने पुराने रोल में तो नजर आएंगी ही इसके अलावा वे हरियाणवी एथलीट दत्तो का किरदार निभाती भी दिखेंगी.

फिल्म को अपने दिल के करीब बताते हुए कंगना ने कहा, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दिल को छूने वाली पति-पत्नी की प्रेम कहानी है जो यह संदेश देती है कि आखिर में प्यार की ही जीत होती है. हम सबके के लिए यह हमारा सबसे एम्बीशस प्रोजेक्ट था.'

Advertisement

माधवन कहते हैं, 'इस फिल्म को हमने अपने समय के मुताबिक बनाने की कोशिश की है. मस्ती भरपूर है, लेकिन तनु और मनु में भी समय के साथ आए बदलावों को दिखाया गया है.'

फिल्म के सीक्वेल के बारे में डायरेक्टर आनंद एल. राय कहते हैं, 'एक राष्ट्र के तौर पर भारत पिछले चार साल में बडे बदलाव से गुजरा है. यह कहानी उस बदलाव को दर्शाती है. यह पूरी तरह से एक फैमिली एंटरटेनर है. जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. फिल्म की खासियत यह है कि इसमें मनोरंजन करने का माद्दा और दिलों को छूने वाली फील है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement