
'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' ने कंगना रनोट की अदाओं, आर. माधवन के सादगीपूर्ण व्यवहार और दीपक डोबरियाल की हाजिरजवाबी की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की.
दुनियाभर में 165 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी फिल्म तेजी से आगे बढ़ रही है. ईरोज इंटरनेशनल और कलर येलो प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी और आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (2011) का सीक्वल है. एक बयान में कहा गया कि फिल्म रिलीज के बाद से अब तक भारत में 129 करोड़ और विदेशों में 36 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. यह इस साल नेट बॉक्स ऑफिस (एनबीओसी) पर 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
22 मई को रिलीज हुई फिल्म को ना केवल दर्शकों और फिल्म समीक्षकों बल्कि फिल्म जगत से भी जबर्दस्त तारीफें मिलीं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही 38.10 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.
इस सफलता से खुश फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय ने कहा, 'एक फिल्मकार के लिए कुछ भी इससे ज्यादा बड़ा और प्रेरणादायक नहीं हो सकता. मैं फिल्म को इतनी गर्मजोशी के साथ स्वीकार करने के लिए सबको शुक्रिया कहना चाहूंगा.'
इनपुट: IANS