Advertisement

तनुश्री बोलीं- झूठे और दोगले हैं गणेश आचार्य, मैंने उन्‍हें काम दिलाया था

तनुश्री दत्‍ता का कहना है कि जब उनके साथ 2008 में फिल्‍म के सेट पर छेड़खानी हुई तब पूरा बॉलीवुड चुप था. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

तनुश्री तनुश्री
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

तनुश्री दत्‍ता के नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाने के बाद कोरियोग्राफर गणेश आचार्य नाना के बचाव में आ गए हैं. वे उस फिल्‍म का हिस्‍सा थे, जिसका जिक्र तनुश्री ने किया है. अब एक्ट्रेस ने आचार्य के बयान पर कहा कि वे झूठे और दो तरह की बातें करने वाले हैं. आचार्य को मेरी ही बदौलत फिल्‍म में काम मिला था.

Advertisement

बता दें कि आचार्य ने तनुश्री की इस बात का खंडन किया कि ये सोलो सॉन्‍ग था और नाना इसमें जबर्दस्‍ती आना चाहते थे. आचार्य ने कहा कि ये शुरू से ही डुअल सॉन्‍ग था. नाना इसका हिस्‍सा थे. उन्‍होंने कहा तनुश्री गलत बोल रही हैं कि उनके कारण उन्‍हें फिल्‍म में काम मिला. उन्‍होंने कहा, नाना स्‍वीट पर्सन हैं. वे ऐसा नहीं कर सकते.

तनुश्री ने आचार्य के बयान पर कहा, "वे झूठे और दो मुंही बातें करने वाले इंसान हैं. उन्‍हें मेरी बदौलत काम मिला था. उन्‍होंने मुझे बाहर निकालने का तय कर लिया था, इसलिए जाहिर है कि वे नाना का सपोर्ट करेंगे. वे भी इसमें बराबर शामिल हैं".

तनुश्री बोलीं-मुझसे पहले नाना पाटेकर काउंटर FIR के लिए तैयार थे

तनुश्री ने 10 साल पुराने एक मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था, "नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की."

Advertisement

तनुश्री ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी की इमेज पर नहीं जाना चाहिए. कोई बाहर अच्‍छा एक्‍टर हो सकता है, लेकिन पर्सनली कैरेक्‍टर उसका कैसा है ये जज नहीं किया जा सकता. गुरमीत रामरहीम और तमाम बाबाओं की भी पूजा होती थी, वे भगवान माने जाते थे, लेकिन देख‍िए बाद में क्‍या असलियत सामने आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement