Advertisement

नाना के हाउसफुल 4 से हटने पर खुश हैं तनुश्री, अक्षय को सराहा

तनुश्री दत्ता ने फिल्म हाउसफुल 4 से नाना पाटेकर के हटने का स्वागत किया है और मीटू के सपोर्ट में आने पर अक्षय कुमार की प्रशंसा भी की है.

तनुश्री दत्ता तनुश्री दत्ता
पुनीत उपाध्याय
  • ,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

मीटू कैंपेन के तहत आरोप झेल रहे नाना पाटेकर अब फिल्म हाउसफुल 4 का हिस्सा नहीं हैं. तनुश्री दत्ता ने फिल्म से नाना पाटेकर के हटने का स्वागत किया है और इसके लिए अक्षय कुमार की प्रशंसा भी की है.

तनुश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर कहा- ''मैं अभी इससे पूरी तरह से खुश नहीं हूं. क्योंकि अभी इस केस में और भी बहुत कुछ होने की जरूरत है. मुझे खुशी है कि अक्षय कुमार मीटू के सपोर्ट में आए हैं और उन्होंने आरोप झेल रहे कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया है.''

Advertisement

तनुश्री ने आगे कहा- ''इसी के साथ मुझे इस बात की खुशी है कि आमिर खान, किरण राव और कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस भी मीटू कैंपेन के समर्थन में आए हैं. मैं चाहती हूं कि ये सिर्फ अभी के लिए ना हो और ऐसी मानसिकता आगे के लिए भी बरकरार रखी जाए.''

तनुश्री दत्ता पर मनसा के कार्यकर्ताओं ने मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद तनुश्री ने मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में नाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने लिखा कि- इस केस में कई आई विटेनस हैं, लेकिन वे आरोपियों से डरे हुए हैं. इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वे खुलकर सामने आ सकेंगे. उनकी गिरफ्तारी जरूरी है.

क्या है नाना-तनुश्री का मामला?

बता दें कि मामला 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान का है. तनुश्री ने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Advertisement

नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद भारत में #MeToo का मामला जोर पकड़ चुका है. अब तक कई महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं. नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, रजत कपूर और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement