Advertisement

कश्मीरी खिलाड़ी को वीजा देने से अमेरिका का इनकार, मौजूदा नियमों का दिया हवाला

भारत के स्नो शू खिलाड़ी तनवीर हुसैन को भी अमेरिका ने नियमों का हवाला देते हुए वीजा देने से मना कर दिया. तनवीर हुसैन का दावा है कि दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने उन्हें अपने देश के नए नियमों का हवाला देते हुए वीजा देने से मना कर दिया है.

तनवीर हुसैन तनवीर हुसैन
आशुतोष मिश्रा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

अमेरिका में विदेशी नागरिकों के लिए नई नीतियां कई मुल्कों के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं. भारत के स्नो शू खिलाड़ी तनवीर हुसैन को भी अमेरिका ने नियमों का हवाला देते हुए वीजा देने से मना कर दिया. तनवीर हुसैन का दावा है कि दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने उन्हें अपने देश के नए नियमों का हवाला देते हुए वीजा देने से मना कर दिया है.

Advertisement

मौजूदा अमेरिकी नियमों के चलते मनाही
24 साल के श्रीनगर के स्नो शू दौड़ के खिलाड़ी तनवीर हुसैन को न्यूयॉर्क के सारनेक लेक में स्नो शू प्रतियोगिता के लिए 25 और 26 फरवरी को न्यूयॉर्क जाना था. वीजा के लिए सभी कागजात जमा करने के बाद तनवीर 31 जनवरी को दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में वीजा के इंटरव्यू के लिए गए. तनवीर के साथ उनके मैनेजर आबिद भी थे. तनवीर ने बताया कि अमेरिकी दूतावास के अधिकारी ने उन्हें कहा कि अमेरिका की मौजूदा नीतियों के चलते वो उन्हें वीजा नहीं दे सकते.

देश का नाम रोशन करने की उम्मीद
वीजा की मनाही के बाद तनवीर के ख्वाबों को बड़ा झटका लगा है. तनवीर इसके पहले 2016 में इटली में भारत की ओर से हिस्सा ले चुके हैं. तनवीर को अभी भी उम्मीद है कि वो भारत और कश्मीर का नाम ऊंचा कर पाएंगे और उन्हें मौका मिलेगा. तनवीर चाहते हैं कि भारत सरकार उनकी मदद करे जिससे वो अमेरिका जाकर देश का नाम रोशन करें.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement