Advertisement

#MeToo पर यूजर का बेहूदा ट्वीट, तापसी पन्नू ने यूं लगाई फटकार

तापसी पन्नू को एक सोशल मीडिया यूजर ने #MeToo पर किया बेहूदा ट्वीट. एक्ट्रेस ने जमकर लगाई फटकार.

तापसी पन्नू (इंस्टाग्राम) तापसी पन्नू (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

हॉलीवुड से आए #MeToo मूवमेंट ने बॉलीवुड के कई नामी सेलेब्स को बेनकाब किया है. एकाएक कई पीड़िताओं ने अपनी आपबीती सुनाई. ये अभियान काफी सफल हो रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो इस मूवमेंट को मजाक में ले रहे हैं.

Advertisement

#MeToo को लेकर तापसी पन्नू को एक यूजर ने बेहूदा ट्वीट किया. जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद की. दरअसल, अजय कांत नामक यूजर ने तापसी को ट्वीट कर लिखा- ''मैडम आपने कभी किसी पे #metoo नही लगाया. चलो अभी career उड़ान पे है. पर आज से 10 साल बाद जरुर लगाना.''

इसका जवाब देते हुए तापसी ने लिखा- ''ऐसी बातें करते हुए कम से कम अपने बायो में लिखे हुए नाम का तो लिहाज कर लेते... उनको अच्छा नहीं लगेगा ये पढ़कर.'' यूजर के बायो में राम का नाम लिखा है.

बता दें, तापसी अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वे हर मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं. दूसरी ओर बॉलीवुड में #MeToo के तहत जो नाम सामने आए हैं, उनमें साजिद खान, आलोक नाथ, रजत कपूर, सुभाष घई, नाना पाटेकर, पीयुष मिश्रा, विपुल शाह, वरुण ग्रोवर, लव रंजन आदि शामिल हैं. ये कैंपेन तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद के तूल पकड़ने के बाद तेज हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement