Advertisement

रितिक के साथ काम करना चाहती हैं तापसी

चश्मेबद्दूर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही तापसी पन्नू के इरादे यहां टिके रहने और बढ़िया काम करने के हैं. जहां इन दिनों दक्षिण की सनसनी अपने ढेरों नए फैन बनाने में लगी हैं, वहीं वे खुद रितिक रोशन की फैन हैं.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

चश्मेबद्दूर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही तापसी पन्नू के इरादे यहां टिके रहने और बढ़िया काम करने के हैं. जहां इन दिनों दक्षिण की सनसनी अपने ढेरों नए फैन बनाने में लगी हैं, वहीं वे खुद रितिक रोशन की फैन हैं.

तापसी स्कूल के दिनों से ही उन्हें बहुत पसंद करती हैं और उनकी चाहत है कि वे रितिक के साथ एक फिल्म जरूर करें. उनका कहना है, ”मैं बॉलीवुड में सभी बड़े ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं लेकिन मैं स्कूल के दिनों से ही उनकी फिल्में देखती आई हूं. इसलिए चाहूंगी कि उनके साथ एक फिल्म करूं.”

Advertisement

फिलहाल तापसी को डेविड धवन के निर्देशन वाली चश्मेबद्दूर के रिलीज का इंतजार है और उन्होंने अभी तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. वे वेट ऐंड वॉच की पॉलिसी पर काम कर रही हैं. हम तो सिर्फ दिलों को थामे रह सकते हैं, औऱ उम्मीद करते हैं कि यह जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement