Advertisement

5 महीने में बंद होने जा रहा टीवी शो तारा फ्रॉम सतारा, क्या TRP है वजह?

पॉपुलर टीवी सीरियल तारा फ्रॉफ सतारा के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस रोशन वालिया का ये टीवी शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है.

रोशन वालिया रोशन वालिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

पॉपुलर टीवी सीरियल तारा फ्रॉफ सतारा के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ये टीवी शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. इस बात की जानकारी सीरियल में दाखिल होने जा रहे एक्टर एजाज खान ने दी. एजाज के मुताबिक वे शो का हिस्सा बनने जा रहे थे और इसे लेकर वे काफी उत्साहित भी थे. वे दो साल बाद कमबैक करने जा रहे थे. मगर सीरियल के बंद होने की खबर सुनकर वे बेहद दुखी हुए.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में एजाज ने खबर को कंफर्म करते हुए बताया- ''मुझे हाल ही में इस बारे में पता चला की ये शो बंद होने जा रहा है. मुझे नहीं पता कि मेकर्स ने ये डिसीजन क्यों लिया. मुझे दुख है कि शो काफी जल्दी खत्म होने जा रहा है और मैं इसका हिस्सा नहीं बन पाया. अगर मुझे इसकी जरा सी भी भनक होती कि ये शो बंद होने जा रहा है तो मैं अपने फैसले पर एक बार फिर से गौर करता. मुझे ऐसा लगता है कि एक्टर्स को किसी सीरियल में लेने से पहले ज्यादा क्लियरिटी रखनी चाहिए. मैं श्योर हूं कि शो की कास्ट के पास भविष्य के लिए अच्छे विक्लप होंगे. आने वाले समय के लिए सभी को ऑल द बेस्ट.''

हालांकि शो 5 महीने में क्यों बंद होेने जा रहा है इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. टीआरपी चार्ट देखें तो इस शो को कई हफ्तों से टॉप 10 में कोई जगह नहीं मिली है.

Advertisement

ये शो करेगा रिप्लेस

बता दें कि तारा फ्रॉम सतारा का पहला एपिसोड 19 अगस्त, 2019 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ऑन एयर हुआ था. शो की जगह अब टीवी सीरियल 'एक दूजे के वास्ते' का दूसरा सीजन टेलीकास्ट किया जाएगा. इस सीरियल में मोहित कुमार और कनिका कपूर नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरियल की शूटिंग लेह-लद्धाक में रियल लॉकेशन्स में की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement