Advertisement

मरजावां: मूक होगा तारा सुतारिया का रोल, एक्ट्रेस ने की ऐसी तैयारी

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नई फिल्म मरजावां को लेकर चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसमें रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.

तारा सुतारिया (फोटो: इंस्टाग्राम) तारा सुतारिया (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नई फिल्म मरजावां को लेकर चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसमें रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में एक गौर करने वाली बात थी कि जहां रितेश और सिद्धार्थ को डायलॉग बोलते देखा गया वहीं, तारा इशारों बात करती नजर आईं. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म में मूक कैरेक्टर प्ले कर रही हैं.

Advertisement

अब तारा सुतारिया ने कंफर्म किया है कि वे ट्रेलर में क्यों कोई डायलॉग बोलते नहीं दिखी थी. एक इंटरव्यू के दौरान तारा ने बताया, ''वास्तव में मुझे 'मरजावां' की ओर आकर्षित करने की वजह फिल्म का किरदार जोया थी, जो बोल नहीं सकती है. इसलिए, फिल्म शुरू होने से कुछ महीने पहले मुझे कई महीनों तक साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग लेनी पड़ी. इससे मुझे फिल्म के लिए बहुत मदद मिली. हालांकि यह कम्युनिकेशन करने का शानदार तरीका है. जब मैं ट्रेवल करूंगी तो इसका उपयोग जरूर करूंगी.''

चर्चा में मरजावां के धांसू डायलॉग्स, ड्रामा के नाम पर दे रहे कॉमेडी का टच

फिल्म में सिद्धार्थ के कैरेक्टर का नाम रघु है. पहली बार सिद्धार्थ और तारा की जोड़ी काम कर रही है. हालांकि इससे पहले सिद्धार्थ और रितेश फिल्म एक विलेन में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म में रितेश ने निगेटिव रोल प्ले किया था जिसे लोगों ने खासा पसंद किया. खास बात यह है कि इसमें रितेश बौने का रोल कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कभी भी ऐसे किरदार को नहीं निभाया है. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement

फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. इससे पहले वह जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का निर्देशन कर चुके हैं जो पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अलावा मनोज वाजपेयी नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement