Advertisement

तारा सुतारिया ने शेयर की अपने नए दोस्त की फोटो, नाम बताया 'बेली'

तारा सुतारिया पिछले दिनों अपने कुकिंग पोस्ट्स को लेकर चर्चा में थीं. लेक‍िन इस बार वे अपने नए दोस्त के कारण सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं. जानें कौन है उनका ये नया फ्रेंड.

तारा सुतारिया तारा सुतारिया
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

एक्ट्रेस तारा सुतारिया के घर एक नया मेहमान आया है. चौकिंए नहीं, ये नया मेहमान कोई इंसान नहीं बल्क‍ि तारा का नया पेट डॉग है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए दोस्त की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में अपनी बहन पिया सुतारिया और बॉयफ्रेंड आदर जैन का नाम भी टैग किया है.

तारा सुतारिया के इस पेट डॉग का नाम एक्ट्रेस ने 'बेली' रखा है. व्हाइट और ब्राउन कलर का उनका यह पेट काफी क्यूट है. बता दें तारा सुतारिया के पास पहले से भी पेट डॉग्स हैं. वे कई बार उनके साथ खेलते हुए फोटोज शेयर कर चुकी हैं.बता दें तारा एक एनिमल लवर भी हैं. मरजांवा के प्रमोशन के दौरान वे कुत्ते के एक बच्चे को घर ले आईं थी.

Advertisement

कुकिंग के लिए चर्चा बटोरी

तारा सुतारिया पिछले दिनों अपने कुकिंग पोस्ट्स को लेकर चर्चा में थीं. उन्होंने पिछली बार मैंगो पाई बनाकर एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर मजाक में यह भी कहा था कि वे दो मैंगो पाई बना चुकी हैं और आगे ऑर्डर लेने को तैयार हैं. उन्होंने अपने मॉम-डैड की एनिवर्सरी पर भी काफी कुछ बनाया था जिसकी फोटो फैंस संग साझा की थी.

सुशांत ने खत्म किया था यशराज फिल्म्स से कॉन्ट्रैक्ट, रिया ने पुलिस को दिया बयान

इंडस्ट्री पर सोनू निगम के बोल- यहां बैठे हैं सबसे बड़े माफिया, जो करते हैं प्रताड़ित

वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया पिछली बार फिल्म मरजावां में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी. इससे पहले उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. लेक‍िन यह नए चेहरों के बावजूद बॉक्स ऑफ‍िस पर पिट गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement