Advertisement

सर्जरी से डॉ हाथी ने घटाया था 80 Kg वजन, बदल गई थी जिंदगी

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डाक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया है. एक्टर लंबे समय से इस शो में जुड़े हुए थे. एक्टर कव‍ि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

कव‍ि कुमार आजाद कव‍ि कुमार आजाद
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

टीवी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया है. एक्टर लंबे समय से शो में जुड़े हुए थे. आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

डॉक्टर हाथी, शो में सबसे ज्यादा अपने वजन की वजह से चर्चा में रहते थे. ये बात कम लोग ही जानते हैं कि एक्टर आजाद कभी अपने मोटापे से परेशान थे. रोजाना के काम कर पाना भी मुश्क‍िल था. वो एक वक्त मोटापे से इतने बीमार हो गए थे कि वेंटीलेटर पर चले गए थे. तब उनकी मुलाकात एक डॉक्टर से हुई. उन्होंने सर्जरी के जर‍िए वजन कम करने की सलाह दी.

Advertisement

नहीं रहा 'तारक मेहता..' का ये मशहूर एक्टर, दिल का दौरा पड़ने से निधन

एक्टर ने इस सलाह को माना और फिर मानो चमत्कार हो गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में ये पूरा वाकया बताते हुए कहा था, "सर्जरी से मेरा 80 किलो कम हो गया था. मानो मेरा जीवन बदल गया. वजन कम होने के बाद मैंने नए स‍िरे से जीवन को शुरू किया. मुझे देखने आने वाले लोग अक्सर हैरान हो जाते थे कि मैं कितना बदल गया हूं."

कविराज ने 2010 में सर्जरी कराने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनका किरदार एक मिसाल था.उन्हें तारक मेहता ने घर-घर में  पहचान दी. कुछ द‍िनों पहले एक्टर के ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. इस तस्वीर में एक्टर ने कहा था, किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो. हर लम्हा जियो. एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है.

Advertisement

10 साल पहले इसी महीने शुरू हुआ था शो

ये शो गुजराती में छपे एक कॉलम "दुनिया ने उन्धा चश्मा" (Duniya Ne Undha Chashma) का हिस्सा है. इसे पत्रकार तारक मेहता ने गुजराती की साप्ताहिक पत्रिका "चित्रलेखा" के लिए लिखा था. ये भारत में सबसे ज्यादा समय से चलने वाला स्क्रिप्टेड शो है. आज से 10 साल पहले 28 जुलाई 2008 में ये शो ऑन एयर हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement