Advertisement

मोहन भागवत पर तारिक अनवर का हमला, कहा- खुद अपनी पीठ थपथपाना अच्छी बात नहीं

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है. हाल ही में मोहन भागवत ने कहा था कि 'मुस्लिम भारत में खुश हैं', मोहन भागवत के इस बयान पर अनवर ने कहा है कि अच्छा होता अगर ये बात कोई और कहता. जब कोई खुद अपनी पीठ थपथपाता है तो वह ठीक नहीं लगता है.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता तारिक अनवर (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

  • खुद अपनी पीठ न थपथपायें भागवत-तारिक अनवर
  • 'मॉब लिंचिंग से देश की हो रही है बदनामी'

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है. हाल ही में मोहन भागवत ने कहा था कि 'मुस्लिम भारत में खुश हैं', मोहन भागवत के इस बयान पर अनवर ने कहा है कि अच्छा होता अगर ये बात कोई और कहता. जब कोई खुद अपनी पीठ थपथपाता है तो वह ठीक नहीं लगता है. वहीं रविशंकर प्रसाद के मंदी को फिल्मों से जोड़ने वाले बयान पर तारिक अनवर ने कहा है कि ये अच्छी बात है कि रविशंकर प्रसाद ने वक्त रहते अपनी गलती मान ली. नहीं तो ये लोगों में मजाक का कारण बन जाता.

Advertisement

विदेशों में भारत की बदनामी हो रही है

आजतक के साथ बातचीत में तारिक अनवर ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरीके की घटनाएं भारत में एक के बाद एक हो रही है. उससे विदेशों में भारत की बदनामी भी हो रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा समाज सभ्य माना जाता है, भारत में कंपोजिट कल्चर है, बहुत तरीके की संस्कृति-संस्कार हमारे देश में हैं, इसके बावजूद हम मिलकर रहते हैं, लेकिन आज कोशिश हो रही है कि किस तरह से लोगों के बीच में नफरत पैदा की जाए. तारिक अनवर ने कहा कि इसी का असर है जो हम मॉब लिंचिंग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ तंत्र से देश की बदनामी हो रही है और मोहन भागवत को ये समझना चाहिए .

अच्छी बात है रविशंकर प्रसाद ने गलती मान ली

Advertisement

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि अच्छी बात है रविशंकर प्रसाद ने समय रहते अपनी गलती को मान ली और बयान वापस ले लिया नहीं तो लोगों में ये मजाक का कारण बन जाता कि देश का एक वरिष्ठ मंत्री जो पेशे से वकील भी है और वह इस तरीके की दलीलें दे रहा है. उन्होंने कहा कि तब लोग कहते कि देश के अंदर जो अर्थव्यवस्था की चुनौती है उसका एक मंत्री मजाक उड़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि 45 साल के इतिहास में इस वक्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. तारिक अनवर ने कहा कि रविशंकर प्रसाद फिल्मों की कामयाबी को अर्थव्यवस्था से जोड़कर बेरोजगारों का मजाक उड़ाने का काम कर रहे थे. पूर्व एनसीपी नेता ने कहा कि रविशंकर प्रसाद का ये बयान दुखद है लेकिन ये अच्छा है कि उन्होंने अपनी गलती का एहसास कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement