Advertisement

पंजाबः नगर कीर्तन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में ब्लास्ट, लोगों के उड़े चीथड़े

पंजाब के तरनतारन में बाबा दीप सिंह के जन्मदिन पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान धमाका होने से अफरातफरी मच गई.

धमाके में ट्रैक्टर ट्रॉली और लोगों के उड़े चीथड़े धमाके में ट्रैक्टर ट्रॉली और लोगों के उड़े चीथड़े
सतेंदर चौहान
  • तरनतारन,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

  • आतिशबाजी के लिए ट्रॉली में ले जाए जा रहे थे पटाखे
  • पंजाब पुलिस ने धमाके के बाद शुरू की मामले की जांच

पंजाब के तरनतारन में नगर कीर्तन के दौरान बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली में पटाखे ले जाया जा रहा था. इस बीच अचानक आग लग गई और पटाखे फट गए. इस धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

इस धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. यह नगर कीर्तन बाबा दीप सिंह के जन्मदिन पर निकाला जा रहा था. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. इस धमाके के बाद घटनास्थल पर ट्रॉली के परखच्चे बिखर गए.

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ जिले में LoC पर दागे गोले

जब यह धमाका हुआ, तब नगर कीर्तन गांव पहुविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना हुआ था. तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि इस धमाके में अब तक करीब 2 लोगों की मौत हुई है और 11 की हालत गंभीर है. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement