
स्वच्छता सर्वेक्षण में बुरी तरह पिट चुकी साउथ एमसीडी अब अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश में लग गई है. शनिवार को साउथ दिल्ली की मेयर ने अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है.
दरअसल इसी साल मई में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी नीचे की रैंकिंग के बाद से ही साउथ एमसीडी लगातार कई प्रयोग कर रहा है. उसी कड़ी में शनिवार को मेयर ने अधिकारियों के साथ ये बैठक की जिसमें साउथ दिल्ली के इलाकों में सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने के गंभीर प्रयास किए जाने की ज़रूरतों पर बल दिया गया. इस उच्चस्तरीय बैठक में मेयर के अलावा साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल, सभी एडिशनल कमिश्नर, इंजिनियर, चारों ज़ोन के डीसी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक के दौरान मेयर और कमिश्नर को साउथ दिल्ली में कूड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई जिसे देखने के बाद मेयर ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है.
बैठक के दौरान मेयर ने कमिश्नर से बात कर टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया और इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता एडिशनल कमिश्नर करेंगे. इसके अलावा ज़ोनल डीसी के साथ-साथ डेम्स और सफाई विभाग के ज़िम्मेदारी अधिकारयों के पास होंगी. टास्क फोर्स का काम होगा कि वो साउथ दिल्ली में कहीं भी जाकर साफ-सफाई के काम का औचक निरिक्षण कर सकेगी, इसके अलावा निगम के पास उपलब्ध संसाधनों का कैसे बेहतर उपयोग हो सकता है और कर्मचारी कैसा काम कर रहे हैं टास्कफोर्स की इसपर भी नजर रहेगी.
निगम को उम्मीद है कि इस प्रयास से अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में साउथ एमसीडी की रैंकिंग सुधरेगी. आपको एत बार फिर बता दें कि मई 2017 में आई स्वच्छ सर्वेक्षण में साउथ एमसीडी को 202 रैंक मिली थी.