Advertisement

टाटा केमिकल्स के डायरेक्टर भास्कर भट्ट ने दिया इस्तीफा

टाटा संस ने गुरुवार को कहा कि हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री टाटा समूह की सभी कंपनियों के चेयरमैन पद से हर हाल में इस्तीफा दें. उधर मिस्त्री के समर्थन में टाटा केमिकल्स के डायरेक्टर भास्कर भट्ट ने भी इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले टाटा केमिकल्स ने मिस्त्री का समर्थन किया था और इसी के बाद भट्ट ने इस्तीफा दे दिया.

साइरस मिस्त्री साइरस मिस्त्री
IANS
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

टाटा संस ने गुरुवार को कहा कि हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री टाटा समूह की सभी कंपनियों के चेयरमैन पद से हर हाल में इस्तीफा दें. उधर मिस्त्री के समर्थन में टाटा केमिकल्स के डायरेक्टर भास्कर भट्ट ने भी इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले टाटा केमिकल्स ने मिस्त्री का समर्थन किया था और इसी के बाद भट्ट ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

इसके साथ ही टाटा संस ने कहा है कि जिस तरह से उन्होंने इंडियन होटल्स के स्वतंत्र निदेशकों से चेयरमैन बने रहने के लिए समर्थन मांगा है, वह निंदनीय है. टाटा संस ने नौ पृष्ठों के बयान में कहा है कि मिस्त्री यह भूल गए कि वह टाटा द्वारा संचालित कंपनियों के चेयरमैन, टाटा संस का चेयरमैन होने की वजह से ही बने थे.

बयान में कहा गया है कि इसलिए टाटा संस की यह जायज अपेक्षा है कि टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री शिष्टाचारपूर्वक टाटा की अन्य कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे.

इसमें यह भी कहा गया है कि यह अपेक्षा परंपरा, चले आ रहे प्रचलन के साथ-साथ टाटा प्रशासन के दिशा-निर्देश के तहत है जिसे टाटा संस ने मिस्त्री के ही संरक्षण में स्वीकृत किया है और अपनाया है.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ समय पहले साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटा दिया जिसके बाद रतन टाटा खुद अंतरिम अध्यक्ष बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement