Advertisement

लियोनेल मेसी टाटा मोटर्स के वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर बने

भारत और एशिया में अपना दबदबा बनाने के बाद टाटा मोटर्स ने खुद को ग्लोबल ब्रांड के तौर पर मजबूती से स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने इस जेनरेशन के बेस्ट फुटबॉलर माने जाने वाले अर्जेंटीनी फॉरवर्ड लियोनेल मेसी को अपनी पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी का ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

भारत और एशिया में अपना दबदबा बनाने के बाद टाटा मोटर्स ने खुद को ग्लोबल ब्रांड के तौर पर मजबूती से स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने इस जेनरेशन के बेस्ट फुटबॉलर माने जाने वाले अर्जेंटीनी फॉरवर्ड लियोनेल मेसी को अपनी पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी का ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
'चार बार बैलन डि ओर जीत चुके हैं मेसी'
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि स्पैनिश फुटबॉल लीग(ला लीगा) की टीम बार्सिलोना के लिए खेलने वाले चार बार दुनिया के बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी का अवार्ड जीत चुके मेसी को ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए करार किया है. वे वर्ल्ड लेवल पर कंपनी के यात्री वाहनों की सेल्स बढ़ाने के लिए प्रचार करेंगे.

युवाओं को अपने साथ जोड़ना चाहता है टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (यात्री वाहन कारोबार) उदित मयंक पारेक ने कहा, ‘कंपनी का अपने साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का इरादा है और हमें लगता है कि फुटबाल व मेसी का युवाओं के साथ खासा जुड़ाव है।’ उन्होंने यह भी बताया कि मेसी के साथ कंपनी का करार दो साल के लिए है.

टाटा चलाएगी मेड ऑफ ग्रेट कैंपेन
टाटा मोटर्स जल्द ही मेसी के साथ अपने कैंपेन ‘मेडऑफग्रेट’ का आगाज करेगी. यह पहली बार है कि कंपनी पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी की सेल्स के लिए एक ब्रांड एम्बेसडर के साथ एक पूरे ब्रांड के लिए कैंपेन चलाएगी. पारेक ने कहा, ‘इस मजबूत कैंपेन के माध्यम से हम अपने यात्री वाहन कारोबार की खूबियों और अपनी सोच के बारे में बताएंगे.'

देखें मेसी का वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement