Advertisement

टाटा मोटर्स की इस SUV को देखते रह जाएंगे आप

टाटा मोटर्स एक ऐसा कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने जा रही है जो लग्जरी का दूसरा नाम होगा. इसकी छत और इसके व्हील इसके खास आकर्षण होंगे. कंपनी ने अभी इसको नाम नहीं दिया है और इसे अभी x104 के नाम से पुकारा जा रहा है.

Tata X104 Tata X104
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

टाटा मोटर्स एक ऐसा कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने जा रही है जो लग्जरी का दूसरा नाम होगा. इसकी छत और इसके व्हील इसके खास आकर्षण होंगे. कंपनी ने अभी इसको नाम नहीं दिया है और इसे अभी X104 के नाम से पुकारा जा रहा है.

कंपनी ने इसे स्लीक लुक देने की कोशिश की है ताकि यह सभी को पसंद आए. इसके लिए रियर स्पेस को घटा दिया गया है. X104 दरअसल इवोक के मिनी संस्करण जैसा दिखता है. ध्यान रहे कि इवोक रेंज रोवर का शानदार एसयूवी है जिसे विदेशों में बेचा जाता है और इसका स्वामित्व भी टाटा मोटर्स के पास है.

Advertisement

यह एसयूवी उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जिस पर टाटा की नई कारें बोल्ट और जेस्ट हैं और कुछ चीजें उनसे भी ली गई हैं. इसके व्हील को 17 इंच का बनाया गया है ताकि यह बड़ा दिखे.

इस एसयूवी में टाटा का नया 1.5 लीटर डीजल मोटर लगाया जाएगा जिसके बारे में काफी बातें हो चुकी हैं और माना जा रहा है कि 110 बीएचपी की शक्ति प्रदान करेगा. इसमें छह गियर होंगे ताकि यह ज्यादा पॉवर हैंडल कर सके. कंपनी ने पूरी कोशिश की है कि इसकी माइलेज फोर्ड के एसयूवी ईकोस्पोर्ट से ज्यादा हो.

इसमें पेट्रोल इंजिन का भी विकल्प होगा. टाटा ने इसके लिए 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजिन भी बनाया है. इसे एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसलिए यह हल्का है. इसमें आवाज भी कम है. यह कार काफी स्टाइलिश दिखती है और नौजवानों को पसंद आएगी. देखना है कि टाटा मोटर्स इसकी कीमत कितनी रखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement