Advertisement

टाटा के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री, फिलहाल रतन टाटा ने फिर संभाली कमान

टाटा सन्स ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया है. चयन समिति ने चार महीनों के लिए रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है.

साइरस पी मिस्त्री साइरस पी मिस्त्री
सुरभि गुप्ता
  • मुंबई,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

टाटा सन्स ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया है. चयन समिति ने चार महीनों के लिए रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है. अब नया चेयरमैन कौन होगा, इसका फैसला करने के लिए एक समिति बना दी गई है.

मुंबई में सोमवार को हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया. नए चेयरमैन के चुनाव के लिए एक चयन समिति बना दी गई है. इस समिति में रतन एन टाटा, वेनु श्रीनिवासन, अमित चंद्रा, रोनेन सेन और लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य शामिल हैं. समिति को चार महीनों नया अध्यक्ष चुनना है.

Advertisement

साइरस पल्लौंजी मिस्त्री को 28 दिसंबर, 2012 को टाटा का चेयरमैन बनाया गया था. मिस्त्री ने छठें चेयरमैन के तौर पर ग्रुप में कार्यभार संभाला था.

मिस्त्री को पद से हटाए जाने पर टाटा ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, ' बोर्ड ने अपनी सामूहिक बुद्धि और टाटा ट्रस्ट के शेयरहोल्डरों की सलाह पर यह फैसला किया है. टाटा सन्स और टाटा ग्रुप के बेहतरी के लिए यह बदलाव जरूरी था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement