टाटा मोटर्स अपनी नई एसयूवी टाटा हेक्सा के साथ बाजार में आने को तैयार है.
टाटा की नई एसयूवी हेक्सा को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर टेस्टिंग करते
हुए देखा गया है. टाटा ने अपनी एसयूवी हेक्सा का ऐलान मार्च में 85वें जेनेवा मोटर शो में किया था.
टाटा की नई हेक्सा 2.2 लीटर VARICOR 400 डीजल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.
टाटा की 6 सीटर हेक्सा एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एलईडी टेल लैंप्स, ट्विन नीडल लेदर सीट्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
टाटा हेक्सा एसयूवी की दिल्ली एक्स शोरूम किमत 15 से 20 लाख रुपये होने की संभावना है.