Advertisement

28 मार्च को लॉन्च होगी Tata की नई हैचबैक Tiago

टाटा की नई कार टाटा टियागो 28 मार्च को लॉन्च की जाएगी. बता दें कि टाटा जीका का नाम ही बदलकर टाटा टियागो कर दिया गया है.

टाटा टियागो टाटा टियागो
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

28 मार्च को स्वदेशी कंपनी Tata की नई हैचबैक Tiago लॉन्च की जाएगी. यह कार कई इनोवेटिव और फ्रेश डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगी. साथ ही भारत के ग्लोबल नागरिकों के लिए इसमें कटिंग एज ड्राइविंड डायनमिक्स भी होंगे.

जीका वायरस के चलते बदला नाम
गौरतलब है टाटा जीका का नाम बदलकर टाटा टियागो कर दिया गया है. हाल ही में जीका वायरस के फैलने से सैकड़ों लोगों को की जान चली गई. कार का नाम कंपनी की गाड़ी के नाम मिलता-जुलता होने के चलते यह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थी. इसके बाद ही कंपनी ने इसे बदलने का फैसला किया था.

Advertisement

इन कार को टक्कर देगी टियागो
इसके लिए कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नए नाम के चुनाव के लिए बकायदा एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया. इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स को मौका मिला कि वे कार का नया नाम चुन सकें और अंत में टाटा टियागो नाम चुना गया. इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, ह्युंडई आई10 और फोर्ड फीगो से होगा.

ये होगी खासियत
यह कार फ्रेश डिजाइन और कई इनोवेटिव फीचर्स के साथ आएगी. साथ ही भारत के ग्लोबल नागरिकों के लिए इसमें कटिंग एज ड्राइविंड डायनेमिक्स भी होंगे. खबरों के मुताबिक, यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिनमें 4 सिलिंडर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 3 सिलिंडर का 1.05 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement