Advertisement

आने वाला है Tiago का नया वेरिएंट, लॉन्च से पहले खूबियां लीक

टाटा मोटर्स अपनी Tiago हैचबैक रेंज में एक नया टॉप वेरिएंट जोड़ने की तैयारी में है. इस नए वेरिएंट की तस्वीर लीक हुई है. जानें नए वेरिएंट में क्या कुछ हो सकता है खास. 

Tiago का मौजूदा टॉप वेरिएंट, प्रतीकात्मक फोटो Tiago का मौजूदा टॉप वेरिएंट, प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी Tiago हैचबैक रेंज में एक नए टॉप-स्पेक वेरिएंट जोड़ने वाली है. इंटरनेट पर एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें इस नए XZ+ वेरिएंट को देखा जा सकता है. इस वेरिएंट की लॉन्चिंग दिसंबर के अंत तक होने की उम्मीद है. Tiago XZ+ को नए एटना ऑरेंज शेड में पेश किया जा सकता है. इसी शेड में Nexon AMT कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया गया था.

Advertisement

Tiago XZ+ को कॉन्ट्रास्टिंग रूफ के साथ टाइटेनियम ग्रे शेड में भी पेश किया जा सकता है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें टॉप-स्पेक Tigor पेट्रोल की तरह 15-इंच अलॉय व्हील भी शामिल हो सकता है. इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीर में नए Tiago XZ+ वेरिएंट में Tigor की तरह मिलते जुलते डिजाइन वाला ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प नजर आ रहा है.

इंटीरियर की बात करें तो केबिन में थोड़ा बहुत नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. यहां नया और बड़ा 7.0-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा जो  Tiago JTP में दिखाई था. इस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का भी सपोर्ट मिलेगा. Tiago XZ+ वेरिएंट में क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ORVMs के भी दिए जानें की उम्मीद है.

मैकेनिकल तौर पर इस टॉप-स्पेक XZ+ वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. Tiago में 1.2-लीटर 3-सिलिंडर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन मिलता जो 85bhp का पावर जेनरेट करता है. साथ ही इस कार में 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीजल यूनिट का भी ऑप्शन मिलता है. इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए गियरबॉक्स मिलता है.

Advertisement

फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि क्या कंपनी Tiago XZ+ में AMT गियरबॉक्स देगी या नहीं. फिलहाल नए वेरिएंट की कीमत के संदर्भ में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हमें उम्मीद है कि टॉप-स्पेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. ये कीमत Hyundai Santro के टॉप-स्पेक Asta वेरिएंट के बिल्कुल करीब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement