Advertisement

ईपीएफ से एनपीएस में करें फ्री ट्रांसफर, ये है तरीका

यह फैसला वित्त मंत्री अरुष जेटली के लगातार दो साल बजट मे किए गए वादे के बाद लिया गया है. जेटली ने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों को ईपीएफ से एनपीएस में ट्रांसफर करने के विकल्प के साथ यह भी तय करने को मिलेगा कि वह ईपीएफ में अपना अंश योगदान बंद कर सके.

अब आसानी से करें रिटायरमेंट फंड का ईपीएफ से एनपीएस में ट्रांसफर अब आसानी से करें रिटायरमेंट फंड का ईपीएफ से एनपीएस में ट्रांसफर
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

कर्मचारी प्रोविडेंट फंड के 8 करोड़ से ज्यादा धारक अब अपनी रिटायरमेंट सेविंग को नैशनल पेमेंट सिस्टम(एनपीएस) में ट्रांसफर कर सकता है. एनपीएस पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी(पीएपआरडीए) के अंतर्गत आता है. यह फैसला वित्त मंत्री अरुण जेटली के लगातार दो साल बजट मे किए गए वादे के बाद लिया गया है. जेटली ने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों को ईपीएफ से एनपीएस में ट्रांसफर करने के विकल्प के साथ यह भी तय करने को मिलेगा कि वह ईपीएफ में अपना अंश योगदान बंद कर सके.

Advertisement

मौजूदा नियम के मुताबिक कर्मचारियों की 24 फीसदी सैलरी को रिटायरमेंट सेविंग स्कीम ईपीएफ में जमा कर दिया जाता है.

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कहा है कि भविष्य निधि (पीएफ) खाते से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में कोष के स्थानांतरण पर कर नहीं लगेगा. नियामक ने कहा, मान्यता प्राप्त भविष्य निधि खाते से एनपीएस में कोष का स्थानांतरण चालू साल की कोई आय नहीं है और इस पर कोई कर नहीं लगेगा. इसके अलावा इस स्थानांतरण को चालू साल के लिए कर्मचारी-नियोक्ता के योगदान के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए और इस पर कर मुक्तता का दावा नहीं किया जा सकता.

पीएफ से एनपीएस में ट्रांसफर के लिए जरूरी
1. एनपीएस में रिटायरमेंट सेविंग ट्रांसफर करने के लिए मेंबर के नाम एसपीएस टियर1 अकाउंट होना जरूरी है. यह अकाउंट वह कंपनी खोल सकती है जो एनपीएस को लागू कर चुकी है अथवा कोई व्यक्ति एनपीएस ट्रस्ट वेबसाइट पर जाकर आनलाइन अकाउंट खोल सकता है.

Advertisement

2. इस अकाउंट को खोलने का फायदा यह होगा कि इसमें ट्रांसफर की गई रकम पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा . इस खाते में ट्रांसफर की गई रकम को चालू वर्ष की इनकम में नहीं जोड़ा जाएगा लिहाजा यह इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रहेगी.

3. कोई भी ईपीएफ खाताधारक, दोनों सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में, अपने संबंधित पीएफ ऑफिस से संपर्क कर अपनी ईपीएफ सेविंग को एनपीएस खाते में ट्रांसफर करा सकता है.

4. फंड ट्रांसफर से यह सुविधा मिलेगी कि जहां ईपीएफ में जमा पर इस साल 8.65 फीसद ब्याज मिलने की संभावना है वहीं एनपीएस में खाताधारक को कई फंड में अच्छे ब्याज पर निवेश करने का मौका मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement