Advertisement

लव गुरु बनकर प्‍यार के नुस्‍खे बता रही हैं टेलर स्विफ्ट

कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट आजकल लव गुरु बन गई हैं. अब वे अपने प्रशंसकों को प्यार के नुस्खे सिखा रही हैं. हाल ही में गायिका ने अपनी एक प्रशंसक को सोशल मीडिया पर डेटिंग के टिप्स बताए.

टेलर स्विफ्ट टेलर स्विफ्ट
aajtak.in
  • लंदन,
  • 26 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट आजकल लव गुरु बन गई हैं. अब वे अपने प्रशंसकों को प्यार के नुस्खे सिखा रही हैं. हाल ही में गायिका ने अपनी एक प्रशंसक को सोशल मीडिया पर डेटिंग के टिप्स बताए.

कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, हन्नाह नाम की एक प्रशंसक ने उनके इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ अपनी दास्तां पोस्ट की. हन्नाह ने लिखा, टेलर... एक लड़का है जिसे मैं दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद करती हूं, लेकिन वह मुझे पसंद नहीं करता और उसकी प्रेमिका भी है. टेलर क्या तुम मुझे कुछ सलाह दे सकती हो.

Advertisement

आश्चर्यजनक रूप से म्युजिक सुपरस्टार ने अपने जवाब में हन्नाह को इस परिस्थिति से बाहर निकलने की बेहद संजीदा सलाह दी. हालांकि टेलर सार्वजनिक संबंधों को लेकर बेहद साफगोई पसंद रही हैं. टेलर का लव स्टोरी नाम का एलबम काफी चर्चित हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement