Advertisement

शिक्षा मित्रों के हक में बोले वरुण गांधी

भाजपा नेता वरुण गांधी ने आज यहां कहा कि यह शर्मनाक है कि किसानों के बाद अब देश में व्यवस्था संबंधी अन्याय के कारण शिक्षक भी आत्महत्या कर रहे हैं.

Varun Gandhi Varun Gandhi
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

भाजपा नेता वरुण गांधी ने आज यहां कहा कि यह शर्मनाक है कि किसानों के बाद अब देश में व्यवस्था संबंधी अन्याय के कारण शिक्षक भी आत्महत्या कर रहे हैं.

उन्होंने जंतर मंतर पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों (अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षक) की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि भारत एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है लेकिन तब भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं. यह और शर्मनाक है कि अब शिक्षकों ने भी व्यवस्था संबंधी अन्याय के कारण वही रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के सांसद वरुण 15 दिन पहले कन्नौज में एक शिक्षा मित्र की मौत की ओर इशारा कर रहे थे जिसने सहायक शिक्षक के तौर पर 1.75 लाख शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद्द करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले से दुखी होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

अदालत ने पिछले महीने राज्य शिक्षा विभाग के नियमों में किए गए संशोधन रद्द कर दिए थे जिनके माध्यम से शिक्षा मित्रों को नियुक्त किया जा रहा था. प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव करने के लिए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग को लेकर शिक्षा मित्र उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को उठाने के लिए आज एक दिन का धरना देने के लिए जंतर मंतर पर आए.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement