Advertisement

शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के 44 शिक्षकों को मिला सम्मान

शिक्षक दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. इसके बाद सभी शिक्षकों को 25000 रुपए का चेक और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

शिक्षक दिवस शिक्षक दिवस
संध्या द्विवेदी/मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

भोपाल। भोपाल की प्रशासनिक एकेडमी में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के 44 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि शिक्षा पूरे जीवन चलने वाली प्रक्रिया है, जिसकी शुरूआत मां के गर्भ से ही हो जाती है. इस बात का उदाहरण महाभारत में अभिमन्यु के रूप में मिलता है. इसलिए जब बच्चा गर्भ में होता है, तभी से मां को अच्छी पुस्तकें पढ़ने के साथ अच्छे विचार और पौष्टिक आहार लेना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन शिक्षकों को उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित करने की भी परम्परा है. शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम जिले स्तर से शुरू होकर राष्ट्रीय स्तर तक होता है. इसी क्रम में इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 44 शिक्षकों को श्रेष्ठता की कसौटी पर खरा माना है.

कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. इसके बाद सभी शिक्षकों को 25000 रुपए का चेक और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान दतिया जिले के शिक्षक भानु प्रताप गोस्वामी को शिक्षा के साथ ही विद्यालय परिसर के आस पास पौधरोपण व गार्डन तैयार करने पर सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के साथ शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्य मंत्री दीपक जोशी, लल्लू सिंह, राज्य शिक्षा केंद्र की प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी मौजूद रहीं।

Advertisement

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान

राज्यपाल ने जिन शिक्षकों को सम्मानित किया उनमें अलीराजपुर से छित्तू बामनिया, अनूपपुर सुश्री अंजली सिंह, बालाघाट सुश्री अंजली असाटकर, भिंड सत्यनारायण चतुर्वेदी, भोपाल श्रीमति बंदना मिश्रा, छिंदवाड़ा अभलाषा भांगर, दमोह रामस्वरूप चौरसिया, दतिया भानुप्रताप गोस्वामी, देवास सुभाष चौधरी, धार इंद्र सिंह राठौर, गुना अनिल भार्गव, गवालियर डा. दीप्ति गौर, हरदा दुर्गेश नंदन व्यास, इंदौर विजया शर्मा, जबलपुर सुधा उपाध्याय, झाबुआ लोकेन्द्र सिंह चौहान, सागर से अशोक कुमार पांडे, सीहोर सुश्री करुणा भार्गव व शाजापुर रजनीश कुमार त्रिवेदी को सम्मानित किया गया है.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement