Advertisement

मात्र 31 रन पर ढेर हुई टीम, फिर भी जीता मैच

विपक्षी टीम को मात्र 31 रन पर ढेर करने के बाद किसी भी टीम का जीतना तय माना जाता है. लेकिन श्रीलंका के एक नामी क्लब ने इतने कम रन बनाने के बावजूद जीत तो हासिल कर खुद को0 फर्स्ट क्लास कॉम्पटिशन से बाहर होने से बचा लिया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

विपक्षी टीम को मात्र 31 रन पर ढेर करने के बाद किसी भी टीम का जीतना तय माना जाता है. लेकिन श्रीलंका के एक नामी क्लब ने इतने कम रन बनाने के बावजूद जीत तो हासिल कर खुद को फर्स्ट क्लास कॉम्पटिशन से बाहर होने से बचा लिया. टी-20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

इसे ही चमत्कार ही कहिए कि पहली पारी में इस शर्मनाक स्कोर पर आउट होने के बाद गॉल क्रिकेट क्लब ने शानदार वापसी करते हुए मैच को 4 रन से जीत लिया.

Advertisement

दरअसल श्रीलंका एयरफोर्स स्पोर्ट्स क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया. मैच के नतीजे से तय होना था कि कौन सी टीम चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगी. एयरफोर्स स्पोर्ट्स क्लब ने गॉल टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और टीम 15.1 ओवर में मात्र 31 रन पर ढेर हो गई. असिरि करुणारत्ने ने 21 रन खर्चकर 5 विकेट झटके.

इसके बाद एयरफोर्स टीम ने 215 रन बनाकर 184 रन की लीड हासिल कर ली. इस वक्त तक एयरफोर्स टीम का जीतना तय माना जा रहा था पर यही ट्विस्ट आ गया. गॉल 184 रन की बढ़त को मात्र 2 विकेट खोकर खत्म कर दिया और चरित असलंका के शतक के बूते एयरफोर्स टीम के सामने 112 रन की चुनौती रखी.

यह स्कोर एयरफोर्स टीम के बहुत बड़ा साबित हुआ. पूरी टीम मात्र 107 पर ऑलआउट हो गई और गॉल टीम ने मैच को 4 रन से जीत लिया.

Advertisement

1924 के बाद फर्स्ट क्लास मैच में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने पहली पारी में इतने कम रन बनाने के बाद जीत हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement