Advertisement

ICC रैंकिंग में भी मिताली का जलवा, बनी नंबर 1 वनडे बल्लेबाज

मिताली राज ने आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा कर लिया है.

मिताली राज मिताली राज
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और न्यूजीलैंड की एमी सेटरथवेट भी एक-एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने के कारण शीर्ष स्थान से चौथे स्थान पर खिसक गई हैं. मिताली के 753 अंक हैं जबकि एलिस पैरी और एमी सेटरथवेट के 725 और 720 अंक हैं. महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की झूलन गोस्वामी 652 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की मारियेन केप गेंदबाजी रैंकिंग में 656 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 की जीत से ना सिर्फ चार अंक जुटाए बल्कि महिला वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने इस महीने की शुरुआत में पहली बार आस्ट्रेलिया को शीर्ष स्थान से हटाया था.

वनडे रैंकिंग में टॉप 5 महिला बल्लेबाज

1. मिताली राज (भारत) - 753 रेटिंग अंक

2. एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया) - 725 रेटिंग अंक

3. एमी सेटरथवेट (न्यूजीलैंड) - 720 रेटिंग अंक

4. मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 718 रेटिंग अंक

5. सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 703 रेटिंग अंक

टॉप 5 महिला वनडे टीम

1. ऑस्ट्रेलिया - 129 रेटिंग अंक

2. इंग्लैंड - 127 रेटिंग अंक

3. न्यूजीलैंड - 118 रेटिंग अंक

Advertisement

4. भारत - 116 रेटिंग अंक

5. वेस्टइंडीज - 103 रेटिंग अंक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement