Advertisement

टीम इंडिया की घर में सबसे बड़ी हार, भारत में द. अफ्रीका ने पहली बार ODI सीरीज जीती

मुंबई में वानखेड़े की पिच पर टीम इंडिया के शेर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के सामने ढेर हो गए. दक्षिण अफ्रीका ने पांचवे और निर्णायक वनडे में 439 का पहाड़ जैसा लक्ष्य क्या दिया भारतीय बल्लेबाज पवेलियन की ओर दौड़ लगाते दिखे. केवल रहाणे कुछ दम दिखा पाए लेकिन वह भी पहाड़ जैसे लक्ष्य को भेदने के लिए काफी नहीं था. भारतीय टीम पांचवां वनडे 214 रन से हार गई और इसी के साथ वनडे सीरीज भी 3-2 से गंवा दिया.

वानखेड़े में ढेर हुए भारतीय शेर वानखेड़े में ढेर हुए भारतीय शेर
संदीप कुमार सिंह
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

मुंबई में वानखेड़े की पिच पर पांचवें और निर्णायक वनडे में टीम इंडिया के शेर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के सामने ढेर हो गए. दक्षिण अफ्रीका के 439 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे भारतीय टीम 224 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया पांचवां वनडे 214 रन से हार गई और इसी के साथ वनडे सीरीज भी 3-2 से गंवा दी. 

घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी हार है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भारत में पहली बार किसी वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका भारत में अपनी चार वनडे सीरीज हार चुका है और एक ड्रॉ रही है. वहीं, भारत भी अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है.  वैसे, टीम इंडिया यूएई के शारजाह मैदान पर श्रीलंका से 245 रन से हार चुकी है.

टॉस ने निभाई अहम भूमिका
जैसा कि विशेषज्ञ बता रहे थे, वानखेड़े के इस मैच में टॉस की अहम भूमिका साफ दिखी. अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फैसला एकदम सही साबित हुआ.

द. अफ्रीका की ओर से तीन शतक

अफ्रीकी टीम के तीन बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस और कप्तान एबी डिविलियर्स ने शानदार शतक जमाया. तीन शतकों के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन का स्कोर खड़ा कर लिया. जवाब में भारतीय टीम 36.1 ओवर में महज 224 रन पर ही ढेर हो गई.

भारत को शुरुआती झटके
भारतीय टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को भेदने उतरी तो शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला. लेकिन रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 16 के स्कोर पर इमरान ताहिर को कैच थमा बैठे. कोहली आए और चलते बने. 7 के स्कोर पर कोहली डी कॉक के हाथों लपके गए.

धवन-रहाणे के साझेदारी
इसके बाद उतरे रहाणे ने शिखर धवन के साथ मिलकर थोड़ी उम्मीद जगाई. शिखर धवन जब 60 रन बनाकर आउट हुए तो ये उम्मीद भी धूमिल पड़ गई. तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी और भारत की जीत की उम्मीदें यहीं खत्म हो गईं.

रहाणे की शानदार बल्लेबाजी
रहाणे 58 रन में शानदार 87 रन बनाकर कैच आउट हो गए और अपने साथ भारत की जीत की उम्मीद भी पवेलियन लेते गए.

आते-जाते रहे बल्लेबाज
रैना आए और 12 रन बनाकर पवेलियन लौटते बने. अक्षर पटेल बस 5 रन जोड़ पाए और हरभजन तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान धोनी अपने इन खिलाड़ियों को आते-जाते देखते रहे. नौंवें विकेट के रूप में जब धोनी भी 27 रन बनाकर आउट हुए तो भारत के लिए हार बस एक औपचारिकता बनकर बची रह गई.

द. अफ्रीका की आसान जीत
इसके बाद 36वें ओवर में मोहित शर्मा आखिरी विकेट के रूप में बिना खाता खोले लौटे तो इसके साथ ही भारतीय टीम मैच और सीरीज दोनों हार गई. वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से अपने नाम कर ली. इससे पहले दो मैचों की टी-20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका पहले ही जीत चुका है. अब भारत को सारी उम्मीदें 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी.

पिच से नाखुश था भारतीय टीम प्रबंधन
मुंबई क्रिकेट संघ के मैदानकर्मियों ने इस मैच के लिए जो पिच तैयार की थी उससे भारतीय टीम प्रबंधन नाखुश था. एमसीए सूत्रों ने बताया, टीम प्रबंधन चाहता था कि ऐसी पिच तैयार की जाए जिससे स्पिनरों को थोड़ी मदद मिले. क्योंकि यह भारतीय आक्रमण के मुख्य हथियार हैं लेकिन मैच के लिए पूरी तरह से सपाट विकेट तैयार कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement