Advertisement

हसी बोले- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस भारतीय का खेलना जरूरी

हसी ने कहा, ‘बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अनुभवी रविचंद्रन अश्विन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.'

रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन
तरुण वर्मा
  • चेन्नई ,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने कहा कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव की जगह अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह देनी चाहिए.

मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं. व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि कुलदीप की जगह अश्विन को तरजीह मिलनी चाहिए. उनके नाम 300 से ज्यादा विकेट हैं. अश्विन शुरुआती एकादश में जगह पाने के हकदार हैं.'

Advertisement

टेस्ट सीरीज से पहले ब्रॉड ने की टीम इंडिया की तारीफ, कही ये बात

हसी की राय हालांकि कई विशेषज्ञों के मौजूदा दृष्टिकोण के विपरीत है, जिन्होंने पांच मैचों की सीरीज में टेस्ट टीम में 23 वर्षीय चाइनामैन गेंदबाज के चयन का समर्थन किया है.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में चेन्नई आए हसी ने कहा, ‘बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मुझे लगता है कि भारत को अश्विन के साथ उतरना चाहिए. कुलदीप युवा हैं और उसे अभी काफी कुछ सीखना है.’

टेस्ट सीरीज में IPL की दोस्ती भूल मैदान पर उतरूंगा: बटलर

हसी से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीत सकती है तो उन्होंने कहा, ‘भारत की टीम अच्छी है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कुछ समय से इंग्लैंड में हैं. ड्यूक गेंद और वहां की पिचों से सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement