Advertisement

9 दिसंबर को होगी ईशांत शर्मा की शादी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नौ दिसंबर को बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी करेंगे. ईशांत और प्रतिमा की सगाई 19 जून को हुई थी. प्रतिमा सिंह वाराणसी से खेलती हैं और उन्होंने भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए कई इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है. जिसमें एशियाई खेल भी शामिल हैं

ईशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह ईशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह
BHASHA/अमित रायकवार
  • वाराणसी,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नौ दिसंबर को बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी करेंगे. ईशांत और प्रतिमा की सगाई 19 जून को हुई थी. प्रतिमा सिंह वाराणसी से खेलती हैं और उन्होंने भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए कई इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है. जिसमें एशियाई खेल भी शामिल हैं.

नौ दिसंबर को ईशांत कर सकते हैं शादी
प्रतिमा भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी हैं. देश के बास्केटबॉल की दुनियां में 'सिंह बहनों' के नाम से जानी जाने वाली.  प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वो भी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं. दोनों को मंगलवार को वाराणसी में गंगा आरती में भाग लेने के लिए घाट पर देखा गया था.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं ईशांत
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नौ नवंबर से शुरू हो रही है. जिसमें चौथा टेस्ट मैच आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा. ऐसे में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चौथे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लें पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement