Advertisement

पेसर्स ने कोलकाता में किया ऐसा कि खाली हाथ रहे गए अश्विन-जडेजा

भारतीय सरजमीं पर खेले गए पिछले 262 टेस्ट मैचों में यह पहला मौका है जब अपने ही घर में खेलते हुए भारतीय स्पिनर्स एक भी विकेट लेने में कामियाब नहीं हुए हैं.

जडेजा और अश्विन जडेजा और अश्विन
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना गया जो भारतीय सरजमीं पर बहुत दुर्लभ है. दरअसल, कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला है. मैच में श्रीलंका के सभी 17 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले हैं और भारत के दोनों स्पिनर खाली हाथ ही लौटे.

Advertisement

भारतीय सरजमीं पर खेले गए पिछले 262 टेस्ट मैचों में यह पहला मौका है जब अपने ही घर में खेलते हुए भारतीय स्पिनर्स एक भी विकेट लेने में कामियाब नहीं हुए हैं. ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतरी थी. लेकिन विकेट बटे शमी, भुवी और उमेश के बीच में वहीं जडेजा-अश्विन रहे खाली हाथ.

कोलकाता में टीम इंडिया द्वारा लिए गए विकेट्स

1. तेज गेंदबाज – 17

2. स्पिन गेंदबाज – 0

टीम इंडिया ने अब तक कुल 516 मैच खेले हैं. इसमें 262वें मैच के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया के किसी स्पिनर को घरेलू मैदान पर खाली हाथ रहना पड़ा हो. श्रीलंका के 17 विकेट में से 8 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए, 6 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए और 3 विकेट उमेश यादव के खाते में गए.

Advertisement

हालांकि श्रीलंका की ओर से दिलरुवन परेरा खुशकिस्मत रहे थे, जिन्होंने मैच में 3 विकेट लिए. परेरा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा कामयाब गेंदबाज सुरंगा लकमल रहे. उन्होंने इस मैच में कुल 7 विकेट झटके. वहीं दासुन शनाका को पांच तो लाहिरू गमागे ने 3 विकेट लिए.

जीत से चूक गया भारत

आपको बता दें कि कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 294 रन बनाकर 122 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवा कर 352 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया. 231 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 75 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 3 विकेट हासिल करने थे, लेकिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement