Advertisement

लकमल की धारदार गेंदबाजी से पहले दिन बिखरा टीम इंडिया का टॉप आर्डर

लकमल की कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन कर दिया.

धवन और पुजारा धवन और पुजारा
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका ने वर्षा से प्रभावित कोलकाता टेस्ट के पहले दिन भारत के टॉप आर्डर को धवस्त करते हुए मेजबान भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन कर दिया.

बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का खेल हो पाया जिसमें लकमल पूरी तरह से छाए रहे. इस तेज गेंदबाज ने छह ओवर में बिना कोई रन दिए तीनों विकेट अपनी झोली में डाले.

Advertisement

दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने से पहले जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया तब पुजारा आठ रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने अभी खाता नहीं खोला है.

मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े तीन घंटे के देरी से शुरू हुआ. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने आसमान में छाए बादलों के बीच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लकमल ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

भारत दौरे पर पहली टेस्ट जीत की तलाश में जुटे श्रीलंका के कप्तान चांडीमल ने तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात को देखते हुए चार स्लिप और गली लगाकर गेंदबाजी की शुरुआत की. र्डडन गार्डन्स की घसियाली पिच का पूरा फायदा उठाते हुए लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर लोकेश राहुल (0) को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच करा दिया.

Advertisement

मिडिल स्टंप पर पिच होकर बाहर की ओर मूव होती इस गेंद का राहुल के पास कोई जवाब नहीं था और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसके साथ ही राहुल के लगातार सात अर्धशतक के क्रम पर भी विराम लग गया. वह मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने.

एक गेंद बाद पुजारा भी भाग्यशाली रहे जब लकमल की इनस्विंग उनके मिडिल स्टंप से कुछ इंच पर से निकल गई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 08 ने तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे पर मैच का पहला चौका जड़ा, लेकिन अगले ओवर में लकमल की गेंद को विकेट पर खेल गए.

खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा जिसके बाद चाय का विश्राम लेना पड़ा. खेल दोबारा शुरू होने पर लकमल ने कप्तान विराट कोहली (0) को भी एलबीडब्लू करके मेजबान टीम को तीसरा झाटका दिया.

कोहली ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने अंपायर्स कॉल पर उन्हें आउट करार दिया, लेकिन भारत ने रिव्यू नहीं गंवाया. इसी ओवर में लकमल ने रहाणे के खिलाफ भी पगबाधा की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया. लकमल का यह लगातार छठा मेडन ओवर रहा. गमागे के अगले ओवर की पांच गेंद बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement