Advertisement

श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज जीतने के लिए इंडिया को चाहिए सिर्फ सात विकेट

पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य रखने वाले भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट निकालकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर शिकंजा कसने के साथ श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ सात विकेट टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ सात विकेट
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य रखने वाले भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट निकालकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर शिकंजा कसने के साथ श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

जीत से सिर्फ सात विकेट दूर इंडिया
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाकर श्रीलंका के सामने जीत के लिये 386 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके दबाज में श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. श्रीलंका अब भी लक्ष्य से 319 रन पीछे है जबकि भारत को सीरीज जीतने के लिये मैच के आखिरी दिन सात विकेट निकालने होंगे. गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंकाई धरती पर आखिरी बार 1993 में टेस्ट सीरीज जीती थी, वर्तमान सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है.

Advertisement

निचले क्रम की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय निचले मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों को जाता है. इसके बाद तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया. अपनी दूसरी पारी में भी भारत ने अपने चोटी के चार बल्लेबाज 64 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा (50), स्टुअर्ट बिन्नी (49), नमन ओझा (35), अमित मिश्रा (39) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने श्रीलंका को निराश किया. श्रीलंका के लिए धम्मिका प्रसाद और नुवान प्रदीप दोनों ने चार-चार विकेट लिए.

दूसरी पारी में भी ईशांत की शानदार गेंदबाजी
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा, उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंदबाजी की जिसका उन्हें फायदा मिला. भारतीय गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी का ही असर है कि उपुल थरंगा (0), दिमुथ करुणारत्ने (शून्य) और दिनेश चांदीमल (18) पैवेलियन लौट चुके हैं. स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा 24 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 22 रन पर खेल रहे थे. ईशांत शर्मा ने अब तक 14 रन देकर दो जबकि उमेश यादव ने 32 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement