Advertisement

टीम इंडिया को चाहिए एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर: धोनी

भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने गुरुवार को कहा कि टीम में एक अदद तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश अब भी जारी है, जिससे कि टीम को मजबूत बनाया जा सके.

aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने गुरुवार को कहा कि टीम में एक अदद तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश अब भी जारी है, जिससे कि टीम को मजबूत बनाया जा सके.

धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर गेंदबाजों के बारे में कहा, ‘हमारे पास चार स्पिनर (अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल) और तीन तेज गेंदबाज (मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और श्रीनाथ अरविंद) हैं और एक सीमर ऑलराउंडर (स्टुअर्ट बिन्नी) है.’

Advertisement

टीम को चाहिए ऐसा गेंदबाज...
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ‘इससे आपके पास परिस्थितियों के मुताबिक सही संयोजन बनाने के लिए विकल्प होते हैं. इसके अलावा टीम की मजबूती भी देखनी होती है. जैसे कि यदि हम दो स्पिनरों के साथ उतरते हैं तो उनमें से एक अच्छा बल्लेबाज होना चाहिए. हमारे पास कोई ऐसा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है जो टी20 में चार ओवर और 50 ओवरों के मैच में दस ओवर कर सके और अच्छी बल्लेबाजी भी करे. इसलिए हमें इन सब चीजों को दिमाग में रखना होता है.’

कप्तान ने यह खुलासा नहीं किया कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे या नहीं. उन्होंने कहा, ‘हमें टीम का संयोजन देखना होगा कि कौन किस पोजीशन पर खेल सकता है. खासकर हमारे अधिकतर खिलाड़ी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं लेकिन आईपीएल या टी20 में विभिन्न पोजीशन पर खेलते रहे हैं.’

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement