Advertisement

VIDEO: कटक टी-20 से पहले टीम इंडिया का पेस अटैक अचानक हुआ 'स्लो'

भारतीय टी-20 स्क्वॉड में शामिल नई पेस बैटरी भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है.

टीम इंडिया पेस अटैक टीम इंडिया पेस अटैक
विश्व मोहन मिश्र
  • कटक,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

टेस्ट और वनडे सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 के सीरीज में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. कल शाम 7 बजे से कटक के बाराबाती स्टेडियम में सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. उससे पहले आज यानी मंगलवार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.

भारतीय टी-20 स्क्वॉड में शामिल नई पेस बैटरी भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और बेसिल थम्पी को स्लो मोशन में बॉलिंग करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

टी-20 सीरीज में भी श्रीलंकाई चीतों को रौंदने उतरेगी ब्लू ब्रिगेड

इस वीडियो में इन तीनों गेंदबाजों का एक्शन बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहा है. बीसीसीआई ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, कि 'हमारे नए पेस अटैक (मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और बेसिल थम्पी) को हैलो कहें.' #team india #INDvSL.

आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 फॉर्मेट में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा. इसमें मेजबान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement