Advertisement

वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, लंदन से नहीं आया कोच कुंबले का किट

टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में कैरिबियाई दौरे के लिए सेंट कीट्स पहुंची. लेकिन तीन हफ्तों के इस वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टीम इंडिया के नए नवेले कोच अनिल कुंबले के लिए खुशगवार नहीं हुई.

टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में कैरिबियाई दौरे के लिए सेंट कीट्स पहुंची. लेकिन तीन हफ्तों के इस वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टीम इंडिया के नए नवेले कोच अनिल कुंबले के लिए खुशगवार नहीं हुई.

सेंट कीट्स पहुंची टीम के कोच अनिल कुंबले ने एयरपोर्ट पर खुद को खाली हाथ पाया क्योंकि उनका किट एयरलाइन्स वालों ने पीछे लंदन में ही छोड़ दिया.

Advertisement

ब्रिटिश एयरवेज ने इस गलती के लिए फौरन सोशल मीडिया के जरिए अनिल कुंबले से माफी मांगी. एयरलाइन्स वालों ने ट्वीट के जरिए लिखा.

इस गड़बड़ी के बावजूद टीम के नए हेड कोच अनिल कुंबले बेहद उत्साहित दिखे. सेंट कीट्स पर उतरते ही उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ सेल्फी खींची. उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘सेंट कीट्स पहुंच गए हैं. लंबी उड़ान... दौरा शुरू...’

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय टीम के सेंट कीट्स पहुंचने का फोटो साझा किया.

वेस्टइंडीज बोर्ड ने ट्वीट किया ‘विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम एंटीगुआ, जमैका, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद में होने वाले चार टेस्ट मैचों की तैयारियों के लिए सेंट कीट्स पहुंची.’

चार टेस्ट मैचों की है सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 21 जुलाई से शुरू होगा. यह कुंबले का टीम का मुख्य कोच के रूप में पहला मैच होगा जबकि कोहली का टेस्ट कप्तान के रूप में पहला कैरेबियाई दौरा है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगुआ में 21 से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच किंगस्टन, तीसरा टेस्ट 9 से 13 अगस्त के बीच ग्रास आइलेट और चौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त के बीच त्रिनिदाद में होगा.

Advertisement

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ 9-10 जुलाई और 14-16 जुलाई के बीच वार्नर पार्क में दो अभ्यास मैच भी खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement