Advertisement

77 रन से पिछड़ी टीम इंडिया 72 रन से हारी, इन 4 कारणों से मिली मात

पहली पारी की तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया.

अफ्रीका ने जीता केपटाउन टेस्ट अफ्रीका ने जीता केपटाउन टेस्ट
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए, लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को न्यूलैंड्स के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

चौथे दिन टीम इंडिया की पेस बैटरी ने साउथ अफ्रीका की टीम को महज 130 रनों पर ऑल आउट कर दिया, तो लगा टीम इंडिया अपनी मजबूत बैटिंग लाइनअप के दम पर 208 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन, पहली पारी की तरह बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

केपटाउन टेस्ट में कुछ ऐसे कारण रहे जिसने इस मैच में टीम इंडिया की हार तय कर दी. आइए एक नजर डालते हैं केपटाउन टेस्ट में मिली हार के कारणों पर:

1. रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना  

टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में बतौर उप-कप्तान नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे को कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट ने ड्रॉप करके रोहित शर्मा को उनकी जगह शामिल किया. यह ऐसा फैसला था जो टीम इंडिया को बहुत महंगा पड़ा. रहाणे का विदेशी धरती पर रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है. गेंदबाजों के अनुकूल हालात में रहाणे की तकनीक बेहद शानदार हैं. निश्चित रूप से इस मैच में टीम इंडिया को रहाणे की कमी खली है.

2. बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है. ओपनर के तौर पर शिखर धवन और मुरली विजय, टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. इसके अलावा मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का फ्लॉप शो टीम की हार का कारण बना.

Advertisement

केपटाउन में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, द. अफ्रीका ने पहला टेस्ट 72 रन से जीता

3. पहली पारी में डिविलियर्स और डु प्लेसिस के बीच 114 रनों की पार्टनरशिप

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में एबी डिविलियर्स ने 65 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में 114 रनों की साझेदारी की थी. यह साझेदारी तब आई जब मेजबान टीम ने 12 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे.

4. खराब फील्डिंग

पहली पारी में साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय 202 पर 6 विकेट था. लेकिन, क्रीज पर आए नए बल्लेबाज केशव महाराज का कैच छोड़ना टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हुआ. पहली पारी में शिखर धवन ने स्लिप में केशव महाराज का आसान सा कैच टपका दिया, उस समय उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. लेकिन, इसके बाद केशव महाराज ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 35 रन ठोक दिए, जो साउथ अफ्रीका के लिए अहम साबित हुए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 286 रन तक जा पहुंचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement