Advertisement

गेंदबाजों ने बचाई लाज, जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया की जीत, सीरीज 2-1 से अफ्रीका के नाम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में है.

शमी ने 4 झटके दिए शमी ने 4 झटके दिए
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग ,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

आखिरकार टीम इंडिया ने हिम्मत दिखाई और मेजबान साउथ अफ्रीका का सीरीज में क्लीन स्वीप करने का सपना तोड़ दिया. विराट ब्रिगेड ने चौथे ही दिन जोहानिसबर्ग टेस्ट पर 63 रनों से कब्जा कर लिया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा. मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 28 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट निकाला. सीरीज में 15 विकेट लेने वाले वर्नोन फिलेंडर मैन ऑफ द सीरीज रहे.  मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भुवनेश्वर को दिया गया, उन्होंने सीरीज के आखिरी टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 63 (30 और 33 रन) रन बनाए और 4 ( 3 और 1) विकेट भी चटकाए.

Advertisement

टेस्टः जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में अविजित है टीम इंडिया

1992-93: ड्रॉ

1996-97: : ड्रॉ

2006-07: जीते

2013-14: : ड्रॉ

2017-18: जीते

शमी ने कहर बरपाया, ढही अफ्रीकी पारी

जीत के लिए 241 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम 177 रनों पर सिमट गई. लुंगी नगीदी (4 रन) को शमी ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा साउथ अफ्रीका को आखिरी झटका दिया. डीन एल्गर (86 रन) एक छोर पर नाबाद रहे. इससे पहले मोर्ने मोर्केल (0) को मो. शमी ने बोल्ड कर 9वां विकेट गिराया. कैगिसो रबाडा (0) को भुवनेश्वर कुमार ने पुजारा के हाथों कैच करा कर 8वां झटका दिया. शमी ने एक ही ओवर में एंडिले फेहलुकवायो (0) और वर्नोन फिलैंडर (10) को बोल्ड कर अफ्रीका को 7वां और छठा झटका दिया. क्विंटन डि कॉक (0) को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया, साउथ अफ्रीका का 5वां  विकेट गिरा. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (2)  को ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर चौथा विकेट गिराया.

Advertisement

टीम इंडिया ने अमला-एल्गर की पारी कर दी बेकार

इससे पहले चौथे दिन मैच शुरू होने से पहले अंपायर ने गीले आउटफील्ड और पिच का जायजा लिया. इसके बाद भारतीय समयानुसार ढाई बजे मैच शुरू करने का फैसला किया गया. शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज हाशिल अमला और डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के स्कोर को 17/1 से आगे बढ़ाया. दूसरे विकट के लिए 119 रनों की पार्टनरशिप के बाद अमला (52 रन) को ईशांत शर्मा की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने लपका. 131 के स्कोर पर एबी डिविलियर्स (6 रन) को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया. मैच के तीसरे दिन असमान बाउंस की वजह से यहां की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी चोटिल हुए थे.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी साउथ अफ्रीका को 194 रनों पर ढेर कर दिया.पहली पारी के आधार पर अफ्रीका को 7 रन की बढ़त हासिल हुई, लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट गंवा कर 247 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा.

स्कोरबोर्ड LIVE

टीम इंडिया ने अफ्रीका को दिया था 241 का टारगेट

Advertisement

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाए. इस तरह उसे दूसरी पारी के आधार पर 240 रनों की बढ़त प्राप्त हुई. दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 48, कप्तान विराट कोहली ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 33, मुरली विजय ने 25 और मोहम्मद शमी ने 27 रन बनाए.दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा, वर्नोन फिलेंडर और मोर्ने मोर्कल ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि लुंगी नगीदी को एक विकेट मिला.

पहली पारी में भुवी-बुमराह ने अफ्रीका को 194 पर समेटा

भारत की तरह ही मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 61 रन हाशिम अमला ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. उनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने 35 और कैगिसो रबाडा ने 30 रन की अहम पारी खेली.

टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार को तीन सफलताएं मिलीं. ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला.

अफ्रीका के विकेट्स

भारत को 187 रनों पर ही समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों को भी गेंद की उछाल और स्विंग ने छकाया. अफ्रीका को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में  एडेन मार्करम (2) को विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा कर दिया.

Advertisement

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने डीन एल्गर को विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा मेजबान टीम का दूसरा विकेट झटका. एल्गर ने चार रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 40 गेंदें खेलीं.

इसके बाद नाइट वॉचमैन कैगिसो रबाडा (30) और अमला ने अफ्रीकी टीम को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. रबाडा जब अपने पैर जमा चुके थे, तभी ईशांत शर्मा की गेंद उनके बल्ले को छूती हुई चौथी स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे के हाथों में गई. रहाणे ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए भारत को तीसरी सफलता दिलाई.

अफ्रीकी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले भुवनेश्वर ने डिविलियर्स (5) को एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस सिर्फ सात रनों का ही योगदान दे सके. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया. वह 125 के कुल स्कोर पर आउट हुए. क्विंटन डी कॉक (8) एक बार फिर विफल हुए और बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे पटेल को कैच देकर पवेलियन लौट लिए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्द समेट कर अपने पांच विकेट पूरे किए.

पहली पारी में 187 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

भारत ने पहली पारी में सिर्फ 187 रन बनाए. भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन और भुवनेश्वर कुमार ने 30 रनों की पारी खेली. अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके.

Advertisement

भारत ने 13 के कुल स्कोर पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे, लेकिन कोहली ने दबाव में बिखरे बिना अपना स्वाभाविक खेल खेला और पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. साउथ अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, लुंगी नगीदी को दो-दो सफलताएं मिलीं. फेहलुकवायो को एक विकेट मिला.

पहली पारी में टीम इंडिया ने ऐसे किया सरेंडर

भारत को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा. फिलेंडर की एक शानदार इनस्विंग गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर डी कॉक के हाथों में जा समाई. राहुल एक भी रन नहीं बना पाए. 

राहुल के बाद मुरली विजय (8) का संघर्ष ज्यादा देर चल नहीं सका. विजय, कैगिसो रबाडा की बाहर जाती गेंद पर कवर ड्राइव खेलने गए तभी गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर डी कॉक के हाथों में चली गई. विकेटकीपर ने यहां कोई गलती नहीं की और विजय को पवेलियन लौटना पड़ा.

विजय के बाद कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर लुंगी नगीदी की गेंद पर डिविलयर्स के हाथों कैच आउट हुए. दो टेस्ट मैचों से बाहर बैठे अंजिक्य रहाणे (9) से सभी को उम्मीदें थीं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और 113 के कुल स्कोर पर मोर्ने मोर्केल की गेंद पर एलबीडब्लू करार दे दिए गए.

Advertisement

49वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे थे, लेकिन यह गेंद नो बाल निकली और रहाणे को जीवनदान मिला. लेकिन, रहाणे उसका फायदा नहीं उठा सके. चेतेश्वर पुजारा (50) के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा, जब एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर डी कॉक ने उनका कैच पकड़ लिया था.

मोर्ने मोर्केल ने पार्थिव पटेल (2) को आउट करके भारत को छठा झटका दिया था.  पटेल के बाद हार्दिक पंड्या को एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर डी कॉक ने कैच कर उन्हें भी पवेलियन लौटा दिया.

फिलेंडर ने 68वें ओवर में मोहम्मद शमी को रबाडा (8) के हाथों कैच आउट कर टीम इंडिया का आठवां विकेट गिराया. अंत में भुवनेश्वर एक छोर पर खड़े रहे. रबाडा ने भुवनेश्वर को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया. मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, लुंगी नगीदी को दो-दो सफलताएं मिलीं. फेहलुकवायो को एक विकेट मिला.

प्लेइंग इलेवन:

भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: डीन एगर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन  डि कॉक (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, मोर्ने मोर्कल, वर्नोन फिलैंडर, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement