Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को करियर के लिए बड़ा मौका मानते हैं मार्करम

एडेन मार्करम का मानना है कि भारत के खिलाफ खेलना करियर में आगे जाने के लिहाज से बड़ा कदम है.

एडेन मार्करम एडेन मार्करम
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंचुरियन,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम का मानना है कि भारत के खिलाफ खेलना करियर में आगे जाने के लिहाज से बड़ा कदम है.

मार्करम ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में दो शतक जड़े थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 143 और 125 रनों की पारियां खेलीं थीं.

बेवसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मार्करम के हवाले से लिखा है, 'यह आगे जाने के लिहाज से बड़ा कदम है. इसका कारण है कि वह टेस्ट में दुनिया की नंबर-1 टीम है.'

Advertisement

इस दिग्गज की सलाह, ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदें न छेड़े टीम इंडिया

एजेंसी के मुताबिक मार्करम ने कहा, 'उनके पास खेल के हर विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं. वह पूरी तैयारी के साथ यहां प्रतिस्पर्धा करने आए हैं. मेरे जैसे एक युवा खिलाड़ी के लिए यह शानदार मौका है.'

पहली पारी में असफल होने के बाद दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मार्करम ने कहा, 'विकेट के मुताबिक आपके पास जाहिर तौर पर रणनीति होती हैं और कई पिचों से तालमेल बैठा लेते हैं. मैं अपनी भूख को खोना नहीं चाहता था. यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement