Advertisement

कटक में टीम इंडिया का कारनामा, टी-20 में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने श्रीलंका को कटक में 93 रनों से शिकस्त देकर टी-20 फॉर्मेट में रनों के मामले में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

टीम इंडिया टीम इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • कटक ,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

टीम इंडिया ने श्रीलंका को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 93 रनों से शिकस्त देकर टी-20 फॉर्मेट में रनों के मामले में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद श्रीलंका महज 87 रनों पर ऑलआउट हो गई.

Advertisement

कटक टी-20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रनों से पीटा, राहुल और चहल चमके

टीम इंडिया ने इससे पहले टी-20 में अपनी सबसे बड़ी जीत साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की थी. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम महज 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने यह मैच 90 रनों के अंतर से जीता था.

टी-20 में भारत की 7 बड़ी जीत  (रनों के मामले में)

1. बनाम श्रीलंका (2017), कटक, 93 रनों से जीत

2. बनाम इंग्लैंड (2012), कोलंबो, 90 रनों से जीत

3. बनाम इंग्लैंड (2017), बेंगलुरु, 75 रनों से जीत

4. बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014), ढाका, 73 रनों से जीत

Advertisement

5. बनाम श्रीलंका (2016), रांची, 69 रनों से जीत

6. बनाम जिंबाब्वे (2015), हरारे, 54 रनों से जीत

7. बनाम न्यूजीलैंड (2017), दिल्ली, 53 रनों से जीत

ऐसे मिली कटक में जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 180 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों पर आतिशी 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 39 रन और मनीष पांडे ने 32 रन बनाकर टीम इंडिया को 180 तक पहुंचाया.

श्रीलंका का टी-20 सीरीज में सफाया कर भारत के लिए रैंकिंग सुधारने का मौका

181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई.टीम इंडिया की ओर से यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 3 तो कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके हैं. यजुवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement