Advertisement

कोटला टेस्टः खिलाड़ियों की शिकायत के बाद SL बोर्ड ने BCCI से मांगा जवाब

पिछले साल प्रदूषण के कारण दिल्ली में दो रणजी मैच रद्द करने पड़े थे. इस साल नवंबर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा भी की थी.

श्रीलंकाई खिलाड़ी श्रीलंकाई खिलाड़ी
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

दिल्ली में छाए स्मॉग की वजह से श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की शिकायत के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बीसीसीआई से जवाब मांगा है कि उन्होंने इस मैच के लिए दिल्ली को टेस्ट वेन्यू के तौर पर क्यों चुना है.

भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दौरान उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब प्रदूषण से वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण लंच के बाद कई बार खेल रोकना पड़ा.

Advertisement

श्रीलंका की टीम के अधिकांश खिलाड़ी लंच के बाद मास्क पहनकर उतरे. पारी के 123वें ओवर में हालांकि खराब वायु गुणवत्ता के कारण लगभग 17 मिनट तक खेल रोकना पड़ा. मैच रैफरी डेविड बून ने डाक्टर से परामर्श लेने के बाद मैच दोबारा शुरू कराने का फैसला किया.

मैच दोबारा शुरू होने पर गेंदबाज और विकेटकीपर को छोड़कर श्रीलंका के सभी खिलाड़ी मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आए. पारी के 127वें ओवर में एक बार फिर खेल रोकना पड़ा.

श्रीलंका के टीम मैनेजर असांका गुरूसिंहा और भारत के मुख्य कोच से रवि शास्त्री से बातचीत के बाद अंपायरों ने पांच मिनट बाद दोबारा खेल शुरू कराने का फैसला किया.कोटला के समीप आईटीओ पर लगे वायु गुणावत्ता सूचकांक के अनुसार इस समय ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स’ 206 के करीब था जिसे सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है.

Advertisement

इस बीच श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल भी सांस लेने में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर चले गए. सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रम को कल क्षेत्ररक्षण के दौरान हेलमेट में गेंद लगी थी जिसके कारण वह आज मैदान पर नहीं उतरे जिससे श्रीलंका के पास क्षेत्ररक्षकों की कमी हो गई और 128वें ओवर में फिर खेल रोकना पड़ा.

कोहली ने इसके साथ ही पारी घोषित कर दी. दिल्ली को पिछले कुछ समय से प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ा है. पिछले साल प्रदूषण के कारण दिल्ली में दो रणजी मैच रद्द करने पड़े थे. इस साल नवंबर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement