Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले NCA में ट्रेनिंग करेगी टीम इंडिया

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले, हम एनसीए में भारतीय क्रिकेट टीम का कंडीशनिंग कैंप लगा सकते हैं.'

टीम इंडिया टीम इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा ले सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले, हम एनसीए में भारतीय क्रिकेट टीम का कंडीशनिंग कैंप लगा सकते हैं.'

Advertisement

अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘मुझे पता है कि समय काफी कम है, लेकिन हम देखेंगे कि इसमें क्या सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं.’ भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम का आखिरी मैच 24 दिसंबर को मुंबई में होगा और इसके चार दिनों के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है जहां उन्हें पांच जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेलना है.

दो महीने के इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है. आईसीसी ने नौ टीमों की टेस्ट लीग और 13 टीमों की वनडे लीग को हरी झंडी दी है ताकि द्विपक्षीय श्रृंखला को ज्यादा महत्व दिया जा सके जो 2019 और 2020 में शुरू होंगी.

चौधरी ने कहा कि बीसीसीआई की एसजीएम में एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) में पाकिस्तान को शामिल किए जाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. टेस्ट लीग में नौ टीमों को दो साल में छह श्रृंखलाओं में खेलना है जिसमें तीन घरेलू और तीन विदेशी सरजमीं पर होगीं. हर श्रृंखला में कम से कम दो और अधिक से अधिक पांच मैच हो सकते है. सभी मैच पांच दिवसीय प्रारूप में खेले जाएंगे जिसका समापन वर्ल्ड टेस्ट लीग चैंपियनशिप के फाइनल से होगा.

Advertisement

दिल्ली में एक दिसंबर को होने वाली एसजीएम के मद्देनजर उन्होंने कहा, ‘किसी वर्ल्ड कप या चैंपियनशिप में अगर 20 टीमें खेलती है तो क्या यह संभव है कि सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेले, इसलिए इसका तरीका ढूंढा जाएगा. यह सच है कि भारत-पाकिस्तान मैच से बड़ी संख्या में लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है. उस पर विचार किया जाएगा.

वर्ल्ड कप की तरह यहां भी ये जरूरी नहीं है कि हम हर टीम के खिलाफ खेलें.’ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुध चौधरी ने इस बैठक से पहले कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यवाहक सचिव को पत्र लिखकर एफटीपी योजना को साझा करने को कहा है.

चौधरी ने कहा कि किसी भी सदस्य को अंधेरे में नहीं रखा जाएगा. बोर्ड के सभी सदस्यों को संबंधित कागजात के साथ एसजीएम के नोटिस को भेजा जाएगा जिसमें सभी एजेंडो का जिक्र होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement