Advertisement

VIDEO: मैच से ठीक पहले पीएम मोदी के मिशन में जु़टी टीम इंडिया

बीसीसीआई ने इस मौके का वीडियो शेयर किया है.

टीम इंडिया टीम इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • नागपुर,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे के दौरान टीम इंडिया 'स्वच्छता ही सेवा' मुहिम से जुड़ गई. नागपुर के जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर कप्तान विराट कोहली ने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को इस अभियान से जोड़ा. बीसीसीआई ने इस मौके का वीडियो शेयर किया है.

26 सेकंड के इस वीडियो में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या बारी-बारी से पानी की खाली बोतल उछालते दिखते हैं, जो आखिर में विराट कोहली तक पहुंचती है. विराट उस बोतल को बाउंड्री के बाहर रखे डस्टबीन में डालते हैं.

Advertisement

इस दौरान विराट ने अपने संदेश में कहते हैं कि कचरा फेंकने का उपयुक्त स्थान डस्टबीन है. टीम इंडिया प्रधानमंत्री के 'स्वच्छता ही सेवा कैंपेन' का पूरा सपोर्ट करती है. इस मौके पर हेड कोच रवि शास्त्री भी अपनी बुलंद आवाज में स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्ववान करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कैंपेन को 'स्वच्छता ही सेवा' नाम दिया है. यह अभियान गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement