Advertisement

आखिर MCG की छत पर क्यों पहुंची टीम इंडिया?

बदलते वक्त के साथ क्रिकेट खेलने का अंदाज तो बदला ही है, साथ ही इससे जुड़े कई पहलू भी बदल गए हैं. पर टीम इंडिया जर्सी लॉन्च पर जो कुछ हुआ इसकी उम्मीद आपने कभी नहीं की होगी.

आर अश्विन ने ट्वीट की है यह तस्वीर आर अश्विन ने ट्वीट की है यह तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:06 AM IST

बदलते वक्त के साथ क्रिकेट खेलने का अंदाज तो बदला ही है, साथ ही इससे जुड़े कई पहलू भी बदल गए हैं. पर टीम इंडिया जर्सी लॉन्च पर जो कुछ हुआ, इसकी उम्मीद आपने कभी नहीं की होगी.

प्लास्टिक से बनी है टीम इंडिया की जर्सी

दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों में ऑस्ट्रेलिया में है. इसलिए टीम की जर्सी लॉन्च का कार्यक्रम मेलबर्न में हुआ. जर्सी देखने में जितनी स्टाइलिश है, उतना ही स्टाइलिश इसका लॉन्च भी हुआ. एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की छत पर भारत के क्रिकेट सितारे उतारे गए, फिर हम रूबरू हुए उनके नए अवतार से.

Advertisement

शायद यह पहली बार होगा, जब कोई टीम अपनी जर्सी की खातिर स्टेडियम की छत पर पहुंची हो. वैसे इस स्टाइल में हुए लॉन्च के कई मायने हैं. एक तो यह कि तस्वीर टीम की शान और उसके तेवर की ओर इशारा करती है. दूसरा यह कि इसी मैदान पर वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है, ऐसे में टीम एक बार फिर चैंपियन बनकर शिखर पर पहुंचना चाहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement