Advertisement

तीसरे टी-20 में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, बनेंगे ये रिकॉर्ड...

अगर भारत मैच हार जाता है तो यह पहली बार होगा कि जब विराट की कप्तानी में भारत घरेलू मैदान पर कोई सीरीज हारेगा.

तीसरे टी-20 में बनेंगे ये रिकॉर्ड... तीसरे टी-20 में बनेंगे ये रिकॉर्ड...
संदीप कुमार सिंह
  • बेंगलुरु,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

टीम इंडिया बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के इरादे से बेंगलुरु के मैदान में उतरेगी. इस मैच में जीत के साथ ही भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा. बेंगलुरु मैच में कई तरह के रिकॉर्ड बनने की संभावना है...

अगर भारत जीता तो ये बनेंगे रिकॉर्ड

- सीरीज जीत के साथ यह इंग्लैंड के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज जीत होगी.

Advertisement

- अभी तक हुई चार टी-20 सीरीज में तीन इंग्लैंड ने जीती और 1 सीरीज ड्रॉ रही.

- अगर भारत मैच हार जाता है तो यह पहली बार होगा कि जब विराट की कप्तानी में भारत घरेलू मैदान पर कोई सीरीज हारेगा.

- मैच जीत के साथ ही विराट भारत के ऐसे पहले कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने तीनो फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीती हो.

- विराट ने इससे पहले 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की थी.

बेंगलुरु में भारत

- भारत ने यहां अभी तक दो टी-20 मैच खेले हैं जिनमें से एक में जीत और एक में हार मिली है.

- 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं 2016 में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया था.

Advertisement

- भारत का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 146 पर 7 है, यह स्कोर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

ये भी पढ़ें.. अगर भारत जीता तीसरा टी-20... तो बनेगा ये रिकॉर्ड...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement