Advertisement

पंजाब, गोवा में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे NRI

पार्टी के समर्थक NRIs की एक टीम बुधवार रात एम्सटर्डम से दिल्ली पहुंच रही है. ये सभी कार्यकर्ता भारत पहुंचकर दोनों राज्यों में प्रचार के लिए रवाना होंगे. इस टीम में ब्रिटेन और हॉलैंड में रहने वाले 150 से ज्यादा पार्टी समर्थक शामिल हैं.

पंजाब, गोवा में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचेगी AAP समर्थकों की टीम पंजाब, गोवा में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचेगी AAP समर्थकों की टीम
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रवासी भारतीयों की मदद लेगी. पार्टी के समर्थक NRIs की एक टीम बुधवार रात एम्सटर्डम से दिल्ली पहुंच रही है. ये सभी कार्यकर्ता भारत पहुंचकर दोनों राज्यों में प्रचार के लिए रवाना होंगे. इस टीम में ब्रिटेन और हॉलैंड में रहने वाले 150 से ज्यादा पार्टी समर्थक शामिल हैं.

स्वागत की तैयारियां
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर इन लोगों के स्वागत की तैयारियां की हैं. इस काम के लिए पार्टी नेता कुमार विश्वास अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. समर्थकों का हुजूम हवाई अड्डे से सीधा पार्टी के मुख्यालय जाएगा. यहां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पार्टी के दूसरे नेता गाजे-बाजे के साथ इन प्रवासी भारतीयों को रिसीव करेंगे.

Advertisement

अपने खर्च पर आए भारत
आम आदमी पार्टी का दावा है कि ये सभी समर्थक अपने खर्च पर भारत आए हैं और प्रचार के दौरान भी अपना खर्च खुद उठाएंगे. दुनिया के अलग-अलग देशों से आम आदमी पार्टी के करीब 2500 समर्थक पंजाब पहुंच चुके हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कुल 5 विशेष विमानों में NRI समर्थक अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भारत आकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement